Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले में स्टिंग ऑपरेशन के दौरान रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो के वायरल होने से राज्य में हलचल तेज हो गई है.2 मिनट 20 सेकेंड के एक वीडियो में दावा किया गया है कि,इतने लंबे समय से आंदोलन कर रही संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार का आरोप झूठा और मनगढ़ंत है और ये पूरा षड्यंत्र बीजेपी ने रचाया है।स्टिंग वीडियो के मुताबिक,कथित तौर पर संदेशखाली के एक स्थानीय बीजेपी नेता ने वीडियो में ये बात स्वीकारी है….वीडियो के सामने आते ही टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है एक ट्वीट में ममता बनर्जी ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
Read More: IPL का 52वें मुकाबले में RCB vs GT के बीच होगी भिड़ंत,कौन मारेगा बाजी?
ममता बनर्जी ने BJP को घेरा
ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा है,संदेशखाली का स्टिंग वीडियो चौंकाने वाला है.इस वीडियो ने साफ कर दिया कि,भाजपा के भीतर कितनी गहरी सड़ांध है….बंगाल की प्रगतिशील सोच और संस्कृति के प्रति बांग्ला-विरोधियों ने अपनी नफरत से हमारे राज्य को हर संभव स्तर पर बदनाम करने की साजिश रची.भारत के इतिहास में पहले कभी भी दिल्ली की किसी सत्ताधारी पार्टी ने पश्चिम बंगाल और उसके लोगों को बदनाम करने की कोशिश नहीं की.इतिहास गवाह है जब भी बंगाल दिल्ली के षड्यंत्रकारी शासन के खिलाफ उतरता है तो उसे उखाड़ फेंकता है।
बंगाल को बदनाम करने की BJP की साजिश-TMC
वायरल वीडियो में इस पूरे षड्यंत्र की साजिश का पर्दाफाश करने वाले शख्स की पहचान संदेशखाली 2 ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल के रुप में हुई है.वीडियो में शख्स ने दावा किया है कि,वो बीजेपी समर्थक है और संदेशखाली में जो हुआ इसके पीछे भाजपा जिम्मेदार है।वहीं वीडियो सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा,संदेशखाली की घटना मनगढ़ंत है आज सुबह मुझे इस वीडियो की जानकारी मिली.मुझे आश्चर्य हुआ कि,राजनीति के लिए भाजपा कितना गिर सकती है.सीएम ममता बनर्जी शुरू से कहती आ रही हैं कि,बंगाल को बदनाम करने की ये भाजपा की साजिश है.आज ये वीडियो सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे देश में सच सामने लेकर आया है.जिस महिला रेखा पात्रा ने शिकायत की थी उसने भी इस वीडियो में कहा है….मेरे साथ कुछ नहीं हुआ मुझे साइन करने को कहा गया तो मैंने कर दिया।
रेखा पात्रा ने कहा,’ये तृणमूल की चाल है’
टीएमसी द्वारा संदेशखाली घटना को ‘साजिश’ बताते हुए जारी किए गए एक वीडियो पर बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा,ये तृणमूल की चाल है,गंगाधर को डराकर ये वीडियो बनवाया गया होगा….मैं यहीं कहूंगी ये वीडियो प्रकरण पूरी तरह से तृणमूल की साजिश है।
Read More: दिल्ली में कांग्रेस को लगा झटका,BJP में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली