UPPCL News: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड(UPPCL) ने बिजली चोरी के खिलाफ सख्त करवाई की है।हाल ही में बिजली विभाग ने 6 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और 219 कनेक्शन को काट दिया है यह कदम न केवल बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए भी कि,बिजली का उपयोग सही तरीके से किया जाए और बिजली की बर्बादी को रोका जाए।UPPCL की इस कारवाही से यह साफ होता है की,वह बिजली चोरी के खिलाफ अपनी मुहीम को और अधिक सख्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Read More:UP Train Derail:कानपुर रेलवे ट्रैक पर फिर रखा मिला सिलिंडर,टकराने पर हो जाता बड़ा हादसा
UPPCL का चेकिंग अभियान
बिजली विभाग ने अधीशाषी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में इटावा में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान 6 उपभोक्तओं को मीटर से छेड़छाड़ और केबल बाईपास करके बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।इसके अलावा 219 उपभोक्ता जिन्होंने बिजली का बिल नहीं जमा किया था उनके कनेक्शन को बिजली विभाग ने काट दिया है साथ ही बिजली की चोरी करने वालों से 11 लाख 99 हजार रुपये का बकाया भी वसूल किया है।
Read More:Kerala में फैल रहा है खतरनाक ‘दिमाग खाने वाला’ अमीबा, बढ़ते मामलों से मचा हड़कंप, जानें इसके लक्षण
रविवार को उपखण्ड अधिकारी तृतीया गगन अग्निहोत्री ने फ्रेंड्स कॉलोनी विद्युत् उपकेंद्र से सम्बंधित क्षेत्र अशोक नगर में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान सचिन कुमार,दीपक यादव,पूनम देवी,दीपक दुबे,धीरज दीक्षित और ईशा को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।जिससे यह स्पष्ट होता है कि,विभाग अपनी नीतियों को सख्ती से लागू करने के लिए तत्पर है।
बिजली कर्मचारियों को नहीं मिला 2 माह का वेतन!
विद्युत उपकेंद्र आईपीडी टाउन और तहसील उपकेंद्र पर कार्यरत अनुबंधित बिजली कर्मचारियों ने उपखण्ड अधिकारी अरविन्द कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने अपने 2 महीने की बकाया वेतन की मांग की है।कर्मचारियों ने बताया कि,वह हर विषम परिस्थिति में भी दिन-रात विभाग के लिए काम कर रहे हैं लेकिन उनके पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है।
उन्होंने बतया कि,पिछले दो महीनो में कंपनी द्वारा वेतन नहीं दिया गया है इससे उन्हें घर के खर्चो में कठिनाई हो रही है।बच्चो की स्कूलों की फीस जमा करना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है और स्कूल प्रबंधन भी उन्हें इस मुद्दे पर परेशान कर रहा है।कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर जल्द से जल्द वेतन जारी करने की अपील की है।ज्ञापन देने वालो में जितेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार,प्रमोद पप्पू,पप्पे,बॉब,विपिन कुमार,सर्वेश कुमार,आदि शामिल थे,उनका कहना है यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे और भी सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे।