लखनऊ : आज से यूपी विधान सभा का मानसून सत्र की शुरूआत की गयी है । मानसून से जहां जनता को किसी अच्छे फैसले की उम्मीद रहती है , वही विपक्ष विभिन्न मुद्दो पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी में जुटा हुआ है । इस मानसून सत्र की शुरूआत से पहले ही में विपक्षी दलों के हंगामे की तरफ से हंगामे का आसार देखने को मिला है । ऐसे में हम आपको यूपी विधान सभा का मानसून सत्र की कार्यवाही की जानकारी तस्वीरों के माध्यम से पहुंचाने वाले है।
READ MORE : बुजुर्ग महिला शशि गौड़ ने राम के नाम से बनाया रिकॉर्ड…
बीजेपी के 23 विधायकों को सदन में इस बार पहली बार बोलने का मौका मिलने जा रहा है । विधानसभा में अबतक मौन रहे 39 सदस्य एक बार भी नहीं बोले है , ऐसे में मंगलवार को इन सदस्यों को बोलने का मौका मिल सकता है ।
सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गयी है । इन नेताओं में अतीक अहमद और अशरफ को भी श्रद्धांजलि दी गयी है ।
यूपी विधान सभा के मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला पहनकर सदन में पहुंचे। ऐसा करके उन्होने टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर विरोध जताया है।
सीएम योगी सदन की कार्यवाही को किया सम्बोधित
सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सदन को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्नाथ ने कहा कि, ”सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने जा रही है, सर्वदलीय नेताओं की बैठक में भी स्वस्थ चर्चा को लेकर बात कही गई थी, हमें एक सार्थक चर्चा की जगह सदन को बनाना चाहिए। जिससे हम प्रदेश के विकास से जुड़े हुए मुद्दे पर चर्चा कर पाएंगे।
इसके साथ ही 6 वर्ष में प्रदेश में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने में भी सफलता प्राप्त हो पाई है। इसके अलावा प्रदेश देश में अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ आगे बढ़ा है और सरकार चर्चा के लिए तैयार है। कई जगह सूखा तो कहीं बाढ़ एक चैलेंज के रूप में है , हम सदन में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करेंगे और मुझे विश्वास है कि आम जनमानस के मुद्दे पर माननीय सदस्य चर्चा करेंगे । ”
केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात
विधानसभा सत्र के पहले ही बोलते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ”विपक्षी पास अगर कोई मुद्दा है तो उसको लेकर सदन में आए और सरकार उनसे चर्चा करने के लिए तैयार है । जो भी उनके पास मुद्दे हैं वह लेकर वहां में चर्चा होगी, इसके साथ ही लोकतंत्र की वजह से जो भी चाहे वो अपना विरोध रख सकता है , सदन में हम जरूर अपेक्षा रखते हैं कि विपक्ष सकारात्मक रूप से चर्चा करेंगा । ”
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का बयान
मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का बयान देते हुए बताया कि, सुप्रीम कोर्ट को बहुत बधाई देता हूं, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से न्याय मिलाइस फैसले से कोर्ट पर भरोसा बढ़ा है । आजम खान की सदस्यता भी वापस होगी, देखना है कि BJP वालों की सदस्यता कब जाएगी । लेकिन इस दौरान बिजली व्यवस्था से किसानों को परेशान कर रही है।
सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि, मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में चर्चा नहीं होगी।
READ MORE : गैस लीकेज से घर में लगी आग..
आज यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने के साथ ही सदन में मचे हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थागित कर दिया गया है । सदन की कार्यवाही के दौरान सपा विधायक वेल में नारेबाजी कर रहे थे, इस वजह से विधानसभा की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया ।