UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) (UP RTO Office) कार्यालयों में पासपोर्ट कार्यालयों की तरह सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। परिवहन निगम और परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि आरटीओ कार्यालयों में जनोपयोगी सुविधाएं बढ़ाई जाएं ताकि लोगों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। साथ ही तकनीक का सहारा लें और प्रक्रियाओं को और सरल करें।
फर्जी लाइसेंस पर रोक
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरटीओ कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों की अनावश्यक उपस्थिति न हो और फर्जी लाइसेंस कतई न बनने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए प्रदेश के आरटीओ कार्यालयों को हाईटेक बनाया जाए ताकि ये कार्यालय देश में मॉडल बन सकें। मुख्यमंत्री योगी ने इस बात पर भी जोर दिया कि उत्तर प्रदेश ई-चालान व्यवस्था लागू करने वाला देश का पहला राज्य है, जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आई है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ई- चालान लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने स्कूली बच्चे प्रदेश ही नहीं बल्की देश का भविष्य हैं। उनके जीवन के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए अभियान चलाकर सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस टेस्ट कराएं। सिर्फ ट्रेंड चालक ही वाहनों को चलाएं, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
सारथी ऐप की तर्ज पर फेसलेस सर्विसेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीधे जनता से जुड़ा होने के कारण परिवहन विभाग बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उपलब्ध सारथी ऐप एवं पोर्टल की तरह प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा फेसलेस सर्विसेज को शुरू किया जाए। उन्होंने विशेष ध्यान देने के लिए कहा कि स्कूली वाहनों का फिटनेस टेस्ट अभियान चलाकर कराया जाए और सिर्फ प्रशिक्षित चालक ही वाहनों को चलाएं।
Read more: Kolkata Doctor Case: CBI ने पुलिस से लिए केस आधारित सभी दस्तावेज, सबूतों से छेड़छाड़ के लगे आरोप
डग्गामार वाहनों पर सख्त कार्रवाई
सीएम योगी ने डग्गामार वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे वाहनों को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए। साथ ही गृह, खनन और परिवहन विभाग की टास्क फोर्स बनाकर ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाए। दूसरे राज्यों से आने वाले ओवरलोडेड वाहनों को बॉर्डर पर ही रोकने का निर्देश दिया गया।
Read more: पटना हाई कोर्ट ने बाहुबली Anant Singh को दी राहत, AK-47 मामले में हुए बरी
नई स्क्रैप पॉलिसी का प्रभावी क्रियान्वयन
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई स्क्रैप पॉलिसी प्रदेश में सही ढंग से लागू है, लेकिन इसे और बेहतर और प्रभावी तरीके से लागू करने की आवश्यकता है। कंडम वाहनों को जल्द से जल्द स्क्रैप कर दिया जाए ताकि प्रदूषण का स्तर कम हो सके। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 2025 में आयोजित होने वाला महाकुंभ 2019 के मुकाबले और भी दिव्य और भव्य होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को यात्रा में कोई असुविधा न हो, इसके लिए सात हजार समर्पित बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों के चालकों एवं परिचालकों की विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी और उनके पास आईकार्ड एवं यूनिफॉर्म हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
Read more: Lucknow Crime: आलमबाग में किरायेदारों ने की वृद्ध मकान मालिक की हत्या, नहर में फेंका शव
नए बस स्टेशनों का निर्माण
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से नए बस स्टेशनों का निर्माण कराया जाए। इनकी डिजाइन ऐसी तैयार की जाए, जिसमें उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति की झलक दिखे। योगी आदित्यनाथ के इन निर्देशों से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार परिवहन व्यवस्था को अधिक तकनीकी और जनोपयोगी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे ना केवल जनता को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में भी सुधार आएगा।
Read more: Patna News: पटना में BJP नेता अजय शाह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना