UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को आगामी त्योहारों और पर्वों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था और जनहित कार्यों जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर शासन-प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक, सभी पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहें।
सीएम योगी की पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक
अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में सीएम योगी ने त्योहारों के समय प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि,शांति,सुरक्षा और सुशासन को ध्यान में रखते हुए त्योहार-पर्व का समय संवेदनशील है जिसके लिए पिछले कुछ सालों से सीख लें। सीएम योगी ने कहा,पुलिस और प्रशासन सहित सभी अधिकारियों को प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार निपटे इसके लिए चौबीसों घंटों अलर्ट रहना होगा। सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को पिछले एक माह की गतिविधियों की समीक्षा करने और चिन्हित उपद्रवियों को पाबंद करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोरता बरतने का निर्देश दिया सीएम योगी ने कहा,कोई भी अराजक तत्व या उपद्रवी हो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
Read more: Lucknow: किसान पथ पर भीषण हादसा, बस पलटने से चालक की मौत, कई यात्री घायल
सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश
सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को सोशल मीडिया पर अधिक चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है इसके साथ ही हर जिले में ऐसी टीम गठित करने का आदेश दिया है जो बराबर सोशल मीडिया पर निगरानी रख सके।सोशल मीडिया के जरिए अफवाह और फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी सीएम योगी ने यह निर्देश दिया है साथ ही संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।
Read more: Canada: जस्टिन ट्रूडो ने किया पीएम पद छोड़ने से इनकार, लिबरल पार्टी के भीतर बढ़ी नाराजगी
अवैध पटाखा बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के पर्व को देखते हुए पटाखों के अवैध भंडारण और बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया इसके अलावा महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को दिवाली से पहले नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। सीएम योगी ने कहा,अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन 30 अक्तूबर को होना है रामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव है जहां श्रद्धालुओं की उपस्थिति इस बार पिछले सभी सालों की तुलना में सबसे अधिक होगी। 15 नवम्बर को वाराणसी में देव-दीपावली मनाई जाएगी दोनों ही महत्वपूर्ण आयोजनों में सेफ्टी-सिक्योरिटी और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था अधिक अच्छी होनी चाहिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूरी करने का निर्देश दिया है।