UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस के सामने एक युवती ने छत से छलांग लगा दी जिसके बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने युवती के छत से छलांग लगाते हुए वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के ऊपर निशाना साधा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी जब दूसरे प्रदेशों के चुनावी प्रचार से फुरसत मिल जाए तो अपने प्रदेश का ये वीडियो देख लें।
पुलिस के सामने युवती ने लगाई छत से छलांग
अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए लिखा जब उनके अपने प्रदेश में डंका फट रहा है तो दूसरे प्रदेश में डंका बजाने कैसे जा सकते हैं? उत्तर प्रदेश पुलिस की मौजूदगी में युवती के छत से छलांग लगाने का यह पूरा मामला गोंडा में परसपुर के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा का है अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस को विरोध कर रही युवती ने थप्पड़ मार दिया इसके बाद पुलिस को चेतावनी देते हुए युवती ने छत से छलांग लगा दी मामले में लेखपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के विरोध में कूदी
बता दें यह मामला 13 नवंबर का है जहां जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर पुलिस व राजस्व की टीम गांव में सार्वजनिक मार्ग से अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी जहां राजस्व टीम में शामिल लेखपाल अवधेश चौबे ने आरोप लगाया कि,स्थानीय निवासी रघुराज सिंह की बेटी एकता और साधना सिंह ने परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने का विरोध किया इसके बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर भी ईंट-पत्थर फेंकने शुरु कर दिए इस पर महिला कांस्टेबल ने विरोध जताया तो महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया।
Read more: UP By-Polls: “डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही है”….कटेहरी में बोले अखिलेश यादव
लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
परिक्रमा वाले मार्ग पर प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा डालने वालों के खिलाफ लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की बात कही ट्रॉली हटाने के विरोध की चेतावनी देकर युवती ने पुलिस के सामने ही छत से छलांग लगा दी इससे मौके पर वहां अफरा-तफरी मच गई। छत से कूदने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें युवती के छलांग लगाने के दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी आनन-फानन में युवती को इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए पुलिस ने लेखपाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।