UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा अयोध्या में रामायण मेले के शुभारंभ के मौके पर संभल में हिंसा को लेकर डीएनए वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा कि,एक योगी और संत होने के नाते उनके मुंह से डीएनए वाली बात बार-बार शोभा नहीं देती।अखिलेश यादव ने कहा,मुझे नहीं पता मुख्यमंत्री साइंस कितना जानते हैं,उन्होंने कितनी बायलॉजी पढ़ी है,मैं उनसे एक बार निवेदन करना चाहता हूं कि,बार-बार जो वे डीएनए की बात कर रहे हैं डीएनए की बात ना करें।
CM योगी के DNA बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा,मैं और हम सब लोग अपना डीएनए जांच कराना चाहते हैं और चाहते हैं कि,मुख्यमंत्री भी अपना डीएनए जांच कराएं।मेरा उनसे निवेदन है मुख्यमंत्री होकर उनको डीएनए की बात शोभा नहीं देती एक संत योगी होकर भगवा पहनने के बाद उन्हें इस तरह डीएनए की बात नहीं करनी चाहिए।
संभल हिंसा मामले पर किया सरकार का घेराव
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं को संभल जाने से रोके जाने पर सपा मुखिया ने संभल हिंसा को लेकर योगी सरकार को घेरा और कहा कि,राहुल गांधी को संभल नहीं जाने दिया गया इससे पहले जब समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल झूठे मामलों में जेल में बंद जब पीड़ित लोगों का दुख-दर्द जानने गया तो वहां के जेलप और अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया।अखिलेश यादव ने कहा सरकार जब अन्याय करेगी को हमारी मुश्किल ये होगी कि सदन चलने दें या नहीं सरकार को सदन की कार्यवाही चलने देनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
Read more: Gold-Silver Rates: घरेलू सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार,सोने और चांदी के भाव में नहीं हुआ कोई बदलाव
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी किया पलटवार
दरअसल,अयोध्या के राम पार्क में आयोजित रामायण मेले के उद्घाटन समारोह के मौके पर सीएम योगी ने अपने संबोधन में संभल हिंसा (Sambhal violence) का जिक्र करते हुए कहा था कि,बाबर के डीएनए वाले एक सिपहसालार ने 500 वर्षों पहले जो काम श्री अयोध्या धाम में किया था,संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है उन तीनों का डीएनए एक ही है।सीएम योगी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा और सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कड़ा जवाब दिया है।
संसद परिसर में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है और कहा कि,अयोध्या की जनता ने बता दिया है योगी जी राम के नहीं हैं। इस चुनाव के परिणाम में अयोध्या की जनता, भगवान राम का संदेश है कि योगी जी राम के नहीं हैं…उनसे पूछिए लखनऊ में जय प्रकाश नारायण के नाम पर जो इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बन रहा है, उसे क्यों नहीं बनने दिया गया? 8 साल में वह काम पूरा नहीं हुआ। जिन लोगों ने जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर लोग माल्यार्पण न कर सकें, इसके लिए पूरी फोर्स लगाने वाले लोग समाजवादी महापुरुषों के बारे में कब से बात करने लगे।