Yogi Adityanath ‘batenge to katenge’ Slogan: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सपा और भाजपा के बीच इन दिनों खूब पोस्टर वार देखा जा रहा है दोनों ही राजनीतिक दल उपचुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देख रहे हैं बीते दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) का एक बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ (Batenge to katenge) खूब वायरल हुआ जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने भाजपा को अपने निशाने पर लिया इसके बाद अब जब यूपी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है तो सपा ने इस पर पलटवार करते हुए एक पोस्टर लखनऊ की सड़कों पर लगाया था जिस पर लिखा था ‘न बटेंगे न कटेंगे’।
यूपी उपचुनाव में पोस्टर वॉर से गरमाई सियासत
समाजवादी पार्टी की ओर से सभी 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है इससे पहले तक इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और सपा ने साथ में मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था लेकिन कांग्रेस ने आपसी सहमति से सभी सीटों पर सपा के सिंबल पर उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
हालांकि इस बीच यूपी में सपा और भाजपा के बीच खूब पोस्टर वार देखा गया जिसमें बटेंगे तो कटेंगे के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव के लिए एक पोस्टर लगाया गया जिसमें उन्हें ‘27 का सत्ताधीश’ बताया गया था इसके जवाब में एनडीए के सहयोगी निषाद पार्टी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया जिसमें उन्हें ‘27 के खेवनहार’ कहा गया।
‘बटेंगे तो कटेंगे’ के जवाब में सपा का ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’
आपको बता दें कि,पोस्टर वॉर की वजह से उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों पारा काफी हाई है समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक दूसरे पर पोस्टर के जरिए जुबानी हमला किया जा रहा है।उपचुनाव से पहले भाजपा के बटेंगे तो कटेंगे के जवाब में सपा ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया है।हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) के कटेंगे तो बटेंगे बयान को आरएसएस ने भी अपना समर्थन दिया था इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में सीएम योगी के इस बयान को अपना समर्थन दिया था जिसके बाद से ही चुनावी माहौल में बटेंगे तो कटेंगे बयान एक नारा बन गया जो जिसकी गूंज महाराष्ट्र विधानसभा तक भी आ पहुंची है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव का निशाना
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भाजपा के ऊपर लोगों को बांटने का आरोप लगाते रहे हैं उनका कहना है कि,भाजपा शासन में समाज में प्रेम-सौहार्द की भावना में कमी आई है सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भी बटेंगे तो कटेंगे बयान पर तंज कसा है उनका कहना है कि,पीडीए ना तो बटेगा और ना ही कटेगा जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा।