संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। चट्टानों की जिद पिघला दी, बाजू को आग बनाया है कांधे पर सितारे नहीं हमने यूपी का मान सजाया है। यूपी पुलिस ने यह एंथम सॉग जारी किया है। इसको गीतकार रितेश रजवाडा ने लिखा और कुंवर अंशिथ ने गाया है। वहीं इसकी एडिटिंग वैभव नायक ने पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम के साथ मिलकर की है। यूपी पुलिस के एंथम सॉग को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि संकल्प सेवा का, प्रण सुरक्षा का, जज्बा समर्पण का हौसला बलिदान का। यूपी पुलिस पर हम सबको गर्व है। जय हिंद।
Read more: असलहर लहराते हुए सुतली बम फेंकने वाला अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त में
यूपी पुलिस पूरे उत्साह के साथ हुई सम्मिलित
स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर यूपी पुलिस भी पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हुई। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 11.08.2022 से 17.08.2022 तक तिरंगा यात्रा, शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों का सम्मान, शहीद स्थलों/स्मारकों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पीएसी के बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुनों का वादन और हाफ मैराथन आदि कार्यक्रम किए गए।
स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां के निवासियों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने के उद्देश्य से 12 मार्च 2021 को आरम्भ हुए आजादी के अमृत महोत्सव का 15 अगस्त, 2023 को समापन हुआ।
प्रदेश पुलिस का एक एंथम सॉंग बनाया
इसी क्रम में खाकी के त्याग, बलिदान और तपस्या की भावना को सम्मिश्रित करने के लिये एक वर्ष के अथक परिश्रम के उपरांत उत्तर प्रदेश पुलिस का एक एंथम सॉंग बनाया गया है। जिसे 16 अगस्त को सोशल मीडिया के सभी महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर जारी किया गया। 24 घण्टे से भी कम समय में इसे ट्विटर पर लगभग 66 हजार लोगों ने देखा और 800 से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया। साथ ही यूपी पुलिस के इस एंथम सॉंग को विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केन्द्रीय बलों के द्वारा भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया जा रहा है।