गाजियाबाद संवाददाता- अंकित गोस्वामी
Ghaziabad: लोनी के थाना अंकुर विहार क्षेत्र की डीएलएफ कालोनी में देर रात करीब एक बजे एक बिल्डिंग में लगे बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसके बाद वहां खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और वहां खड़ी तीन कार और कई दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। बिल्डिंग के निचले हिस्से में खड़े वाहनों में लगी आग के कारण चार मंजिला इमारत में धुआं भर गया जिसके कारण वहां फंसे लोगों का दम घुटने लगा।
Read more: ग्रामीण द्वारा लगाए गए आरोप को बिजली विभाग के जेई ने नकारा..
कई लोगों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया
बिल्डिंग में लगी आग की सूचना लोगों ने तुरंत UP Police और दमकल विभाग को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अंकुर विहार की डीएलएफ चौकी प्रभारी योगेश दिसावर, उपनिरीक्षक राहुल शर्मा कांस्टेबल सचिन कुमार, थाना प्रभारी ललित कोशिक अन्य पुलिसकर्मी व क्षेत्रिय सभासद रामनिवास त्रिपाठी वहां मौजूद कई लोगों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। डीएलएफ चौकी प्रभारी योगेश दिसावर व उपनिरीक्षक राहुल शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों ने बडी ही बहादुरी से बिल्डिंग के अंदर घुसकर लोगों को बाहर निकाला कुछ लोगों को ऊपर के रास्ते दूसरी बिल्डिंग की छतों पर पहुंचाया।
कई लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला
UP Police ने बड़ी सीधी मंगाकर धुएं के कारण दम घुटने से फ्लैट में फंसे कई लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया इस हादसे में हालांकि एक महिला की मौत हो गई। वहीं बचाव कार्य के दौरान डीएलएफ चौकी प्रभारी योगेश दिसावर और उपनिरीक्षक राहुल शर्मा व कांस्टेबल सचिन कुमार भी घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जिस तरह से आग लगने के तुरंत बाद ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जिस तत्परता से बचाव कार्य शुरू किया उनकी मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की।