संवाददाता: आशीष कुमार गुप्ता
प्रयागराज में महाकुंभ की भव्य शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है जिसको लेकर इन दिनों प्रदेश की योगी सरकार और उनके अधिकारी लगातार संगम नगरी में दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और धार्मिक महाकुंभ समागम को लेकर सक्रिय हैं।एक रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका है।महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और दुनिया भर के साधु-संतों को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
Read More:Maha Kumbh 2025: Steve Jobs की पत्नी लगाएगी संगम में डुबकी, प्रयागराज पहुंचेंगी लॉरेन पॉवेल जॉब्स
महाकुंभ 2025 को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट
वहीं महाकुंभ 2025 में खालिस्तानी आतंकियों के खतरे को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है।महाकुंभ पर खालिस्तानी आतंकियों का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है।खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू महाकुंभ 2025 को लेकर एक वीडियो संदेश जारी कर धमकी दे चुका है जिसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है।इसी कड़ी में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुंभ 2025 के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
DGP ने पुलिस अधिकारियों को दिए खास निर्देश
यूपी डीजीपी ने तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट करते हुए खास निर्देश दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि,कोई भी देश विरोधी ताकत भारत की सीमा में प्रवेश न कर सके इसके लिए सीमा पर तगड़ी चौकसी की जाए।यूपी डीजीपी के इस निर्देश को ध्यान में रखते हुए इन दिनों यूपी के महराजगंज में पुलिस ने कमर कस ली है।
महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा पर की गई पेट्रोलिंग
महराजगंज में नौतनवा पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कोल्हुई थाना प्रभारी अरविंद सिंह के साथ पुलिस के जवान और 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने जोगियाबारी,काश्त खैरा के इलाकों में पेट्रोलिंग की साथ ही सीमा पर हर तरह की गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए हैं।पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कारणों का हवाला देते हुए बताया कि,आज एसएसबी और पुलिस के जवानों के साथ सीमा के करीब इलाकों में पेट्रोलिंग की गई साथ ही आस-पास के सभी इलाकों में पुलिस थानों को किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर बराबर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।