UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 पीसीएस (PCS) और 16 पीपीएस (PPS) अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इन अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। खास बात यह है कि इनमें से छह पीसीएस अधिकारियों को प्रयागराज में तैनात किया गया है। नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता ने इस फेरबदल की जानकारी दी।
प्रमुख पीसीएस अधिकारियों का तबादला
गौतमबुद्धनगर में नई जिम्मेदारी:-
विशेष कार्याधिकारी (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) गौतमबुद्धनगर के अधिकारी राजेश कुमार चतुर्थ को एडीएम (भूमि अध्याप्ति) गौतमबुद्धनगर के पद पर नियुक्त किया गया है।
कानपुर देहात से गोरखपुर:-
एडीएम न्यायिक कानपुर देहात अमित कुमार राठौर तृतीय को मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है।
लखनऊ से बस्ती और अन्य जगहों पर हुआ तबादला:-
उपनिदेशक सूडा लखनऊ कीर्ति प्रकाश भारती को मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती बनाया गया है। वहीं, उपनिदेशक (बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय) लखनऊ ज्योति गौतम को एडीएम (नागरिक आपूर्ति) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
Read more; के लिए तैयार प्रयागराज, जानिए महाकुंभ को लेकर क्या हैं खास इंतजाम
नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में नियुक्तियां
- एसडीएम महाराजगंज मदन मोहन वर्मा को एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति बांदा नियुक्त किया गया है।
- आजमगढ़ के एसडीएम प्रेमचंद मौर्य को जालौन के लिए एडीएम (नमामि गंगे) बनाया गया है।
- मैनपुरी के एसडीएम योगेंद्र कुमार अब झांसी में एडीएम (नमामि गंगे) के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
- अंबेडकरनगर के एसडीएम मोहनलाल गुप्ता को फिरोजाबाद के लिए एडीएम (नमामि गंगे) तैनात किया गया है।
प्रयागराज में छह अधिकारियों की नियुक्ति
सरकार ने प्रयागराज में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए छह अधिकारियों की तैनाती की है। इस व्यापक स्थानांतरण का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और संतुलित बनाना है। सरकार ने अधिकारियों की तैनाती उनकी दक्षता और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए की है। लखनऊ के एसडीएम एवं विशेष कार्याधिकारी (राजस्व परिषद) सुनील कुमार को एसडीएम प्रयागराज बनाया गया है। ललितपुर के एसडीएम अशोक कुमार चौधरी, बांदा के राघवेंद्र सिंह, अलीगढ़ के हीरालाल, सहारनपुर के सुरेंद्र प्रताप यादव, और सुल्तानपुर के ठाकुर प्रसाद को भी प्रयागराज में एसडीएम पद पर नियुक्त किया गया है।
Read more: Sambhal violence: संभल जामा मस्जिद विवाद पर SC का सख्त आदेश-“निचली अदालत नहीं लेगी कोई एक्शन”
पीपीएस अधिकारियों का भी हुआ तबादला
प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 16 अधिकारियों का भी कार्यक्षेत्र बदला गया है। इनमें छह अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें निरीक्षक से पदोन्नति के बाद पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है।
- बिजनौर के उपाधीक्षक संजय तलवार को पुलिस उपाधीक्षक (खाद्य प्रकोष्ठ), लखनऊ नियुक्त किया गया है।
- हमीरपुर के उपाधीक्षक आशीष कुमार यादव को सहायक सेनानायक, 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है।
- हरदोई के निरीक्षक/उपाधीक्षक राज कुमार पाण्डेय को हमीरपुर में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है।