UP News:यूपी के लखीमपुर जिले में अनोखा मामला सामने आया है। यहां सांप के काटने के बाद एक ग्रामीण ने उसे डिब्बे में बंद कर अस्पताल ले आया।बता दें कि 40 वर्षीय हरि स्वरूप को सांप ने घर में पकड़ने के दौरान काट लिया। सांप के काटने के बावजूद, हरि स्वरूप ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया और उसे साथ लेकर पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहीं डॉक्टर्स और अन्य लोग सांप को देखकर चौंक गए, लेकिन हरि स्वरूप को तुरंत इलाज प्रदान किया गया। हरि स्वरूप का इलाज अभी भी सीएचसी पलिया में चल रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यूजर्स इस पर तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Read more : यहां जानें 26 या 27 अगस्त,किस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी?
सांप हाथ में लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स
वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांप को डिब्बे में बंदकर ग्रामीण सामुदायिक केंद्र पहुंचता है। वहां पहुंचकर हरि मिश्रा ने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि इसी सांप ने मुझे काटा है। मेरा इलाज कर दो। इस बीच कोई ग्रामीण से उसका नाम पूछता है। हरि मिश्रा नाम बताते ही एक स्वास्थ्यकर्मी बोलता है- ‘अरे वाह पंडीजी छा गए। और कोई ये काम कर नहीं सकता।’ इसके बाद तत्काल स्वास्थ्यकर्मी हरि मिश्रा का इलाज शुरू कर देते हैं।
डॉक्टरों को दिखाने के लिए साथ लेकर सांप
उनका कहना था कि सांप को लेकर वह इसलिए आया था, जिससे उसे देखकर डॉक्टर उसके जहरीला होने का अंदाजा लगा सकें और सही तरीके से उसका उपचार हो सके। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के हिसाब से पकड़ा गया सांप कोबरा है, जो बहुत जहरीला होता है।
Read more : Ukraine के लिए क्यों जरुरी है भारत का साथ?Zelenskyy ने पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात पर कही बड़ी बात
मिर्जापुर में हुई थी ऐसी घटना
आपको बता दें कि यूपी में इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। गत 11 जुलाई को मिर्जापुर के पतुलखी गांव में सांप पकड़ने आए शख्स सूरज को सांप ने डस लिया था। सूरज ने तुरंत सांप को डिब्बे में भरा और अपने भाई के साथ बाइक से मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचा। वहां एंटी वेनम का इंजेक्शन लगवाने के बाद डिब्बे से सांप निकालकर सबको दिखाया। सांप देखते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया।