UP News: वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत (22435) शुक्रवार को एक संभावित बड़े हादसे से बच गई. वाराणसी से प्रयागराज (Prayagraj) जा रही वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन के सामने अचानक एक युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया, जिससे बाइक इंजन में फंस गई और ट्रेन के साथ घिसटने लगी. ये घटना वाराणसी (Varanasi) के झूंसी इलाके के पास शाम 4:20 बजे घटी. हादसे के समय झूंसी स्टेशन के निकट बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडरपास के पास कुछ युवक बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहे थे. वंदे भारत ट्रेन को आते देख एक युवक बाइक छोड़कर भाग गया, जिससे ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई और काफी दूर तक घिसटती रही. शुक्र रहा कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई, अन्यथा यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
बाइक के इंजन में फंसने के कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों को झटका महसूस हुआ और तेज आवाज आने लगी. सतर्क लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और घटना की सूचना वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद रेलवे ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया और अलर्ट जारी कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही झूंसी रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा. वंदे भारत (Vande Bharat) में मौजूद तकनीकी स्टाफ ने किसी तरह इंजन से बाइक को निकालने का काम किया. घटना के चलते ट्रेन का कैटिल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया था. तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया. वंदे भारत अपने निर्धारित समय शाम 4:30 बजे के बजाय 5:10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच सकी, जहां ट्रेन का एक बार फिर निरीक्षण किया गया.
अंडरपास निर्माण में गड्ढा खोदने से ट्रैक पार कर रहे थे लोग
झूंसी रेलवे स्टेशन (Jhunsi Railway Station) के अधीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव (Akhilesh Srivastava) ने बताया कि बंधवा ताहिरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास निर्माण के लिए गुरुवार को रास्ते पर गड्ढा खोद दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद लोग ट्रैक के ऊपर से बाइक लेकर आ-जा रहे थे. दुर्घटना के समय वहां कोई रेलवे कर्मचारी तैनात नहीं था, जो राहगीरों को ट्रैक पार करने से रोक सके. इसी लापरवाही के चलते यह घटना हुई.
रेलवे ने दर्ज की एफआईआर
वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने कहा कि कुछ लोग अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पर बाइक लेकर जा रहे थे और ट्रेन आते देख भाग गए. बाइक जब्त कर ली गई है और बाइक नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बाइक मालिक की पहचान के बाद उन्हें नोटिस भेजा जाएगा. इस घटना में किसी यात्री को कोई हानि नहीं हुई और सभी लोग सुरक्षित हैं. घटना के बाद रेलवे ने पूरी जांच कर ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया. रेलवे विभाग ने इस प्रकार की घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने का संकेत दिया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके.