Brajbhushan Dubey News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे (Brajbhushan Dubey) की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के हाईवे पर गुरुवार रात 12:30 बजे हुई। हादसे के समय वे अपने बेटे के साथ लखनऊ लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, उनके बेटे कृष्णा दुबे कार चला रहे थे, और ओवरटेक करने के दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई, जहां सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में बृजभूषण दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे कृष्णा को गंभीर चोटें आईं।
ओवरटेक के दौरान गाड़ी हुई अनियंत्रित
पुलिस के मुताबिक, बृजभूषण दुबे का बेटा कृष्णा उर्फ राजा दुबे गाड़ी चला रहे थे और हाईवे पर रोजागांव चीनी मिल के पास एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में चली गई, जहां सामने से आ रही एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और बृजभूषण दुबे की मौत हो गई।
बृजभूषण दुबे की शासकीय और पत्रकारिता में रही है महत्वपूर्ण भूमिका
मूल रूप से बस्ती के निवासी बृजभूषण दुबे का पत्रकारिता से गहरा नाता था। वे पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय तक सक्रिय रहे और इसके बाद उन्होंने शासकीय सेवा में कदम रखा। बीजेपी नेता केशरीनाथ त्रिपाठी के कार्यकाल में उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा में सूचना अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। बृजभूषण दुबे अपनी मिलनसार और सहज स्वभाव के लिए प्रसिद्ध थे। उनकी मौत की खबर ने न केवल लखनऊ बल्कि बस्ती जिले में भी शोक की लहर दौड़ दी है।
बृजभूषण दुबे के बेटे की हालत गंभीर
हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बृजभूषण दुबे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके बेटे कृष्णा को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के सदस्य शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। बृजभूषण दुबे के निधन से उनके परिवार और करीबी रिश्तेदारों में शोक की लहर है। वे अपने पीछे अपार शोक छोड़ गए हैं और उनके निधन को लेकर विधानसभा में भी शोक व्यक्त किया गया है।