DIGITAL: PRITI YADAV
Varanasi On Dhanteras: देश में धनतेरस को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस मौको पर हर जगह सोने चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदे जा रहे है। इस बीच वाराणसी में लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सोने चांदी के आभूषण की जगह चांदी से बने राम दरबार और राम जी की आकृति वाले चांदी के सिक्के की विशेष मांग है, क्योंकि वाराणसी में राम जी आकृति के सिक्के लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। बनारस में दीपोत्सव और धनतेरस पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
धनतेरस को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़
अयोध्या में इस बार 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसको लेकर अयोध्या के साथ सभी देशवासी काफी उत्साहित नजर आ रहे है। सूत्रों के मुताबिक इस बार धनतेरस में राम दरबार और राम आकृति के बने सिक्के काफी बाजार में पंसद किए जा रहें है। जिसे लेकर सभी लोग काफी उत्साहित नजर है। ऐसे में धनतेरस से पहले लोग जमकर चांदी के सिक्के और सोने के आभूषण की खरीदारी कर रहे है। धनतेरस को लेकर मार्केट में लोगों की काफी भीड़ अभी से देखी जा रही है।
श्री राम की आकृति के सिक्कों की मांग
दरअसल, धनतेरस पर्व को लेकर बाजार में अभी से भीड़ देखी जा रही है। इस बीच लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। बात किया जाए वाराणसी की तो वहां के प्रसिद्ध सोने-चांदी के दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। दुकान मालिकों का कहना हैं कि इस बार लोग बढ़चढ़ कर चांदी के बने राम आकृति के सिक्के खरीद रहे है।
इस बीच धनतेरस के मौके पर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं बाजार में सोने और चांदी की काफी मांग है। इसके साथ ही बाजार में श्री राम की आकृति वाले चांदी के सिक्कों की खासतौर पर मांग है।