अफजलगढ़ संवाददाता: शकील
अफजलगढ़: गांव मेघपुर में एक मुर्गी फार्म में मुर्गे-मुर्गियों को ठंड से बचाव को लेकर आग की भट्टी लगा रखी थी. इस दौरान अचानक आग लगने से लगभग 15 सौ मुर्गे-मुर्गियों की जलकर मौत हो गई. ग्रामीणों ने फार्म मालिक को सूचना दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घंटों बाद आग को बुझाने में कामयाब हो सके। मुर्गी फार्म में लगा रखी आग की भट्टी जलाने से लगी आग।
read more: पीडीए कार्यक्रम में दलित समाज का नारा,’बाबा साहब का मिशन अधूरा,अखिलेश यादव करेंगे पूरा’
डेढ़ लाख रुपए का नुकसान
आग लगने से पीड़ित का डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है। गौरतलब है कि नगर के मौहल्ला बेगम सराय निवासी मुर्गी फार्म मालिक सलीम अहमद पुत्र अली बख्श ने गांव मेघपुर में कई वर्षो से एक मुर्गी फार्म कर रखा था। चार दिन पूर्व उसने मुर्गी फार्म में 15 सौ मुर्गे-मुर्गियों का बच्चा पालन करने को लेकर डाला था। शुक्रवार की सुबह मुर्गे-मुर्गियों के बच्चो को ठंड से बचाव करने को लेकर आग की भट्टी लगा दी।
पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई
वह भट्टी लगाकर अपने घर वापस चला गया था। भट्टी की चिंगारी से उनके मुर्गी फार्म में आग लग गई। इस दौरान आग लगने से उनके 15 सौ मुर्गे-मुर्गियों के बच्चे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने फार्म मालिक को आग की सूचना दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घंटों बाद आग को बुझाने में कामयाब हो सके। आग लगने से पीड़ित का डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है। पीड़ित सलीम अहमद ने प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई है।
read more: जगद्गुरु Rambhadracharya Maharaj की अचानक बिगड़ी तबीयत,अस्पताल के बाहर शुभचिंतकों की लगी रही भीड़