UP News: योगी सरकार प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को डिजिटल बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इस क्रम में प्रदेश भर के परिषदीय स्कूलों के सभी 12 तरह के रजिस्टरों को डिजिटल किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। अब शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति भी डिजिटल माध्यम से दर्ज की जाएगी। इसके अंतर्गत छात्रों और शिक्षकों को टैबलेट पर फेस रिकग्निशन सिस्टम (Face Recognition System) से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। यह प्रक्रिया 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगी।
Read more: बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे Siddharth Mallya ने गर्लफ्रेंड जैस्मिन से रचाई शादी
प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल मॉड्यूल तैयार
सरकार लंबे समय से परिषदीय स्कूलों के सभी कार्यों को डिजिटल करने पर जोर दे रही है। इसी के तहत इन स्कूलों के सभी 12 तरह के रजिस्टरों को डिजिटल करने के लिए प्रेरणा पोर्टल (Prerna Portal) पर डिजिटल मॉड्यूल तैयार किया गया है। डिजिटल अटेंडेंस (Digital Attendance) के लिए स्कूलों को टैबलेट और सिम भी दिए जायेंगे। 12 डिजिटल रजिस्टरों में टीचर अटेंडेंस रजिस्टर भी शामिल है, जिससे विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापकों और कार्मिकों को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज करनी होगी।
Read more: डिप्टी SP से कांस्टेबल बने कृपा शंकर कनौजिया, होटल में महिला संग पकड़े जाने पर हुआ डिमोशन
उपस्थिति के समय का निर्धारण
दिए निर्देशों के अनुसार, समस्त अध्यापक 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रातः 7.45 से 8 बजे तक और दोपहर 2.15 से 2.30 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। वहीं 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 8.45 से 9 बजे तक और दोपहर 3.15 से 3.30 बजे तक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। फिलहाल, अग्रिम आदेश तक शिक्षक सुबह 7.15 से 7.30 बजे तक और दोपहर 1.30 से 1.45 बजे तक उपस्थिति लगाएंगे।
Read more: Patna में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज वायरल
टैबलेट्स की व्यवस्था और जियोफेंसिंग
परिषदीय प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों के लिए 2,09,863 टैबलेट्स उपलब्ध कराए गए हैं। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए टैबलेट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर/स्मार्टफोन से अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी, जिसे प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। टैबलेट और स्मार्टफोन को जियोफेंसिंग के माध्यम से पहचाना जाएगा और उपस्थिति दर्ज करते समय शिक्षकों और प्रधानाध्यापक का विद्यालय परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
12 प्रकार के डिजिटल रजिस्टर
प्रेरणा पोर्टल (Prerna Portal) पर डिजिटल रजिस्टर नाम से नया मॉड्यूल विकसित किया गया है, जिसमें उपस्थिति, प्रवेश, कक्षावार छात्र उपस्थिति, मिड डे मील, समेकित निशुल्क सामग्री वितरण, स्टॉक, आय-व्ययक एवं चेक इश्यू, बैठक, निरीक्षण, पत्र व्यवहार, बाल गणना और पुस्तकालय एवं खेलकूद रजिस्टर को डिजिटल किया गया है। कक्षावार छात्र उपस्थिति रजिस्टर पर अध्ययनरत सभी छात्रों की प्रतिदिन हाजिरी लगाई जाएगी। छात्रों की उपस्थिति का समय 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से 9 बजे तक और 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से 10 बजे तक दर्ज की जाएगी। फिलहाल, यह समय सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक होगा।
Read more: GST काउंसिल की 53वीं बैठक,कारोबारियों और छात्रों को मिली राहत
डिजिटल नामांकन और ट्रांसफर सर्टिफिकेट
छात्रों के नामांकन के दौरान उनकी पूरी जानकारी डिजिटल रजिस्ट्रेशन (Digital Registration) रजिस्टर में दर्ज की जाएगी, जिसमें छात्र का नाम, लिंग, जन्मतिथि, माता-पिता का विवरण, आधार संख्या आदि शामिल होंगे। नामांकन करने पर सिस्टम द्वारा एक यूनिक पहचान संख्या प्रदान की जाएगी, जिसे प्रधानाध्यापक द्वारा डिजिटल रजिस्टर में अंकित किया जाएगा। अंतिम कक्षा उत्तीर्ण और अन्य विद्यालय के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी किए जाने का विवरण भी डिजिटल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स रजिस्टर में अंकित होगा।