UP Heavy Rain: उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद जिलों में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण मकान गिरने, पुलों में दरारें आने और सड़कों पर पानी भरने से स्थिति भयावह हो गई है। अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए हैं। आइए विस्तार से जानें इस प्राकृतिक आपदा की स्थिति।
Read more: UP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों के बीच CM योगी ने बदले 73 जिलों के प्रभारी मंत्री
आगरा में लगातार बारिश से जनजीवन ठप
आगरा में हो रही लगातार बारिश से लोग घरों में कैद हो गए हैं। पुराने शहर के इलाकों में सात जर्जर और खाली पड़े मकान ढह गए। कई अन्य मकानों के भी गिरने का खतरा बना हुआ है। लोहामंडी इलाके में दो बाइक सवार युवक बारिश के पानी से भरे नाले में बह गए, लेकिन समय रहते उनकी जान बचा ली गई। टेढ़ी बगिया क्षेत्र में एक नाले की दीवार ढहने से एक ट्रक उसमें गिर गया, जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिकंदरा हाइवे, एमजी रोड और यमुना किनारा सहित प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है। बुधवार रात मारुति एस्टेट चौराहा के पास पानी भरे गड्ढे के कारण एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं, शास्त्रीपुरम, बोदला और शाहगंज रोड पर भी बारिश के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। जिला प्रशासन ने खराब मौसम के चलते हाई अलर्ट जारी किया है और लोगों को पुराने मकानों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
मथुरा: प्राथमिक विद्यालय की दीवार ढही
मथुरा में बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं। नौहझील क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि बारिश के कारण स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बारिश के चलते शहर और ग्रामीण इलाकों में कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
Read more: Jammu&Kashmir News: इंजीनियर राशिद का बड़ा बयान,कहा-‘कश्मीरियों की बलि न चढ़ाए बीजेपी’
मैनपुरी: बारिश से जान-माल का भारी नुकसान
मैनपुरी जिले में बारिश ने भयानक तबाही मचाई है। यहां अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कुरावली थाना क्षेत्र के राजलपुर गांव में एक मकान की दीवार गिरने से ममता देवी और दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। भोगांव थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में मनोज यादव का कच्चा मकान बारिश में ढह गया, जिससे उनके दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। कटरा ब्योंति कलां गांव में भी मकान की दीवार गिरने से रामू नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस तरह, मैनपुरी में बारिश के कारण अब तक कुल पांच मौतें हो चुकी हैं।
एटा: दो महिलाओं की मौत, कई घायल
एटा जिले में बारिश के चलते हुए हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई है और तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। पहली घटना नयागांव थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में हुई, जहां मकान गिरने से एक दादी अपने नाती के साथ सोते समय मलबे में दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना मारहरा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव की है, जहां निर्माणाधीन मकान का बीम गिरने से एक महिला की जान चली गई। कल्याणपुर गांव में मकान गिरने से दो महिलाएं घायल हो गईं, जबकि झिनवार गांव में एक और महिला दीवार के नीचे दबकर घायल हो गई।
Read more: Hindenburg Research ने अडानी ग्रुप पर लगाया बड़ा आरोप, स्विस बैंक अकाउंट्स में 31 करोड़ डॉलर फ्रीज
फिरोजाबाद: टूंडला में मकान गिरे, पशुओं की भी मौत
फिरोजाबाद जिले के टूंडला, नगला सिंघी और पचोखरा थाना क्षेत्र के गांवों में भारी बारिश से कई मकान धराशायी हो गए हैं। इन हादसों में कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि कई पशुओं की भी मौत हो चुकी है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज कर दिया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश ने आगरा, मथुरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद जैसे जिलों में कहर बरपाया है। मकानों के गिरने से लोगों की मौतें हो रही हैं और बारिश से सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात ठप हो गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, लेकिन हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं।