CM YOGI NEWS : UP के CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों से बात कर रहे थे, इस दौरान एक लाभार्थी से जब सीएम योगी से पूछा कि आप कौन सा रोजगार करते हैं, और आपके दुकान पर जाकर किसी ने कुछ खाया पिया पैसा दिया कि नहीं दिया , तब लाभार्थी ने कहा कि नहीं सीएम योगी ने सांसद रवि किशन को इस वक्त खड़ा कर दिया उसे वक्त उनके सामने सीएम योगी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बघेल और अन्य सांसद और विधायक मौजूद थे सांसद रविकिशन खड़े होते उनकी बोलती बंद हो गई।
Read more : नाबालिग के साथ पांच युवकों ने दुष्कर्म कर, बनाया वीडियो
क्या है मामला..
20 दिसंबर को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गोरखपुर के एनेक्सी भवन पहुंचे थे। यहां पर आयोजित एक कार्यक्रम में लाभार्थियों से CM का संवाद चल रहा था, जिसके बाज जुबली चौराहे पर मोमोज का ठेला लगाने वाले अमरदीप से योगी ने पूछा कि आपके यहां मोमोज खाने कौन आया था। इस पर अमरदीप ने रवि किशन की ओर इशारा किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने हंसते हुए पूछा की सांसद जी ने मोमोज खाने के बाद पैसे दिए थे या नहीं। यह सुनकर हर कोई हंस पड़ा। फिर क्या था रवि किशन भी अपनी सीट से उठ खड़े हुए और ठेले वाले से कहा कि बताओ न कि पैसे दिए थे या नहीं। इस अमरदीप ने जब हां बोला तो रवि किशन की सांस में सांस आई और हंसते हुए सीट पर बैठ गए।
भावुक दिखी मुस्लिम महिला..
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान बहुत से लाभार्थी वहां मौजूद थे जिन्हें आवास मिला, लोन मिला या फिर उज्ज्वला योजना, वे सभी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करते हुए भावुक दिख रहे थे। इस दौरान वहां पहुंची हुमा नाम की एक मुस्लिम महिला ने बताया कि उसके पिता और भाई नहीं हैं। वह अपनी वृद्ध मां और 3 बहनों के साथ झोपड़ी बनाकर रहती थी। योगी जी की कृपा से जब उन्हें घर मिला तो आज सर पर छत है, हम सभी आराम से रह रहे हैं। यह कहते हुए हुमा का गला भर आया, लेकिन वो खुश थी।