UP By-elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से की। शुक्रवार को आयोजित इस चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस दोनों दलों पर तीखे हमले किए। उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा, “जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई,” जो कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के बारे में उनका व्यंग्य था। इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि अब उन “खटाखट वालों को सफाचट करने का मौका आ गया है।”
सपा और राहुल गांधी पर साधा निशाना, ‘खटाखट’ वाले नारे का किया जिक्र
सीएम योगी ने जनसभा के दौरान भाजपा के विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन का “खटाखट” नारा चर्चा में था, लेकिन अब वह नारा अपनी प्रभाविता खो चुका है। योगी ने कहा, “क्या खटाखट का लाभ मिला? अब तो दोनों में खटपट शुरू हो गई है।” यह टिप्पणी उन्होंने राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच के बढ़ते राजनीतिक मतभेदों पर की। मुख्यमंत्री ने इस उपचुनाव को सपा को “सफाचट” करने का एक सुनहरा अवसर बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सपा के प्रत्याशी सुंबुल राणा पर किया हमला
सीएम योगी ने सपा के प्रत्याशी सुंबुल राणा पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “इनका प्रत्याशी तो दंगों का सरगना है। इनके इलाके से तो हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ था।” दरअसल, सीएम योगी ने यह तंज सुम्बुल राणा के पिता कादिर राणा के संदर्भ में किया, जिन पर दंगों में शामिल होने का आरोप था।
दंगा और पलायन के मुद्दे पर भी बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने मीरापुर में दंगा और पलायन के मुद्दे को भी उठाया और कहा, “अब दंगा हो रहा है क्या? अब पलायन हो रहा है क्या?” उनका इशारा उन घटनाओं की ओर था जो सपा सरकार के दौरान हुईं, जिनमें कई जगहों पर साम्प्रदायिक हिंसा और प्रवासी संकट की स्थिति उत्पन्न हुई थी। उन्होंने ये सवाल उन लोगों से पूछा जो सपा सरकार के शासनकाल में इन मुद्दों का विरोध कर रहे थे। सीएम योगी ने आगे कहा कि सपा और उनके समर्थक सनातन धर्म को निशाना बना रहे हैं और इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर घटिया स्तर की पोस्ट साझा की जा रही हैं। उन्होंने सपा के मीडिया सेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन पोस्टों का उद्देश्य सनातन संस्कृति और हिन्दू धर्म को अपमानित करना है।
चुनाव आयोग की करी तारीफ
मुख्यमंत्री ने इस दौरान चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया, क्योंकि उपचुनाव की तिथि को बढ़ाकर आयोग ने क्षेत्रीय लोगों को अपने धार्मिक कर्तव्यों, जैसे गंगा स्नान, को निभाने का समय दिया। योगी ने कहा कि चुनाव की तारीख बढ़ाने का अनुरोध इस क्षेत्र के लोगों की ओर से किया गया था, और चुनाव आयोग ने उनकी इस मांग को माना। इस कदम की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के हित में है। चुनावी जनसभाओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों के बाद राजनीतिक हलकों में इसकी चर्चा तेज हो गई है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में यह बयान और चुनावी प्रचार कितना असर डालता है।