UP ByElection 2024: चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज उत्तर प्रदेश सहित 3 राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है. पहले वोटिंग 13 नवंबर को होनी थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस समेत कई प्रमुख राजनीतिक दलों की मांग पर आयोग ने वोटिंग की तारीखों में परिवर्तन किया है. अब यहां 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतों की गणना पहले से निर्धारित 23 नवंबर को ही होगी. त्योहारों के मद्देनजर यह तारीखें बदली गई हैं. इस फैसले के बाद कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Read More: बैन के बावजूद दिल्ली में खूब फूटे पटाखे, बढ़ते वायु प्रदूषण पर Delhi सरकार को अब SC ने लगाई फटकार
अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस बदलाव पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे.” उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में कमजोर स्थिति में है और चुनाव टालने का फैसला इसी घबराहट का नतीजा है. अखिलेश यादव के अनुसार, दिवाली और छठ पर आए प्रवासी कामगार चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट डालने वाले थे, जिससे भाजपा को नुकसान होता.
चुनाव में हेरफेर का लगाया आरोप
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का कहना है कि भाजपा को जैसे ही यह मालूम हुआ कि उपचुनाव में प्रवासी कामगार मतदान करेंगे, उन्होंने चुनाव आयोग से तारीख बढ़वाने का प्रयास किया. उन्होंने इसे भाजपा की पुरानी रणनीति बताते हुए कहा कि हार के डर से चुनाव टाले जा रहे हैं.
डिंपल यादव ने भी जताई नाराजगी
सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने भी उपचुनाव की तारीख बदलने पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि भाजपा को सपा के अच्छे कार्यों और महाराष्ट्र में सपा की चुनावी रणनीति से असहजता महसूस हो रही है. डिंपल यादव के अनुसार, भाजपा ने इस असहजता से निपटने के लिए चुनाव की तारीखों में फेरबदल किया है.
कांग्रेस ने EC की निष्पक्षता पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने कहा कि उपचुनाव की तारीख पहले से तय होती है, तो अचानक इस बदलाव की क्या जरूरत थी. उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा हार के डर से चुनाव आयोग का समर्थन हासिल कर रही है. उन्होंने यह भी तंज कसा कि जो सरकार एक राष्ट्र-एक चुनाव का समर्थन करती है, वह उपचुनाव भी एक साथ कराने में नाकाम है.
कांग्रेस प्रवक्ता का दावा
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी (Anshu Awasthi) ने भी भाजपा पर हार के डर से चुनाव की तारीखें बदलवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की जीत तय है और खासकर अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा. बता दे कि, चुनाव आयोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि यह तारीखों में बदलाव त्योहारों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. उपचुनाव के इस बदलाव पर अब सभी विपक्षी दल भाजपा पर चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर का आरोप लगा रहे हैं.
Read More: Chhath Puja 2024: बिहार के कण-कण में बसा लोक आस्था का पर्व छठ…जानिए किस दिन से हो रही इसकी शुरुआत…