UP By Election Result 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 9 में से 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियां देश और समाज के अनुकूल हैं। जनता ने इस जीत के जरिए समाजवादी पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन की लूट और झूठ की राजनीति को खारिज कर दिया है।”
सीएम योगी ने महाराष्ट्र की जीत पर भी दिया बयान
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह जीत बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वालों की पराजय है। उन्होंने शिवसेना (शिंदे गुट) की सफलता और विपक्षी गठबंधन की हार को जनता का स्पष्ट संदेश बताया। योगी ने कहा, “जनता ने एक बार फिर मोदी जी की नीतियों, उनकी नियत और निर्णयों पर भरोसा जताया है।”
उपचुनाव में SP को मिला जनता का मुंह तोड़ जवाब

मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने उन्हें उपचुनाव में करारा जवाब दिया है। योगी ने कहा कि भाजपा गठबंधन ने इन चुनावों में 52% से ज्यादा वोट शेयर हासिल कर विपक्ष को करारा जवाब दिया है। कुंदरकी सीट पर भाजपा ने सवा लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की। योगी ने कहा, “समाजवादी पार्टी की यहां जमानत जब्त होने वाली है।” सीसामऊ सीट अपर यहां सपा की प्रत्याशी केवल 8,000 वोटों के मामूली अंतर से विजयी रहीं। करहल सीट पर सपा ने 14,000 वोटों की बढ़त बनाए रखी, लेकिन योगी ने दावा किया कि अगली बार यहां भी भाजपा का कमल खिलेगा।
भाजपा मुख्यालय पर जश्न का माहौल

भाजपा की बड़ी जीत के बाद लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर भव्य जश्न मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। मुख्यालय पर मौजूद भाजपा नेताओं ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का नतीजा है।
बांटने वाली राजनीति को जनता ने किया खारिज

सीएम योगी ने कहा कि देश की जनता ने बांटने वाली राजनीति को नकार दिया है। उन्होंने कहा, “हमारा नारा है: ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।’ जनता ने इसे समझते हुए भाजपा को अपना समर्थन दिया है।” योगी ने समाजवादी पार्टी पर व्यंग्य करते हुए कहा, “कुंदरकी की जीत यह बताती है कि आने वाले समय में सपा कहां जाने वाली है। जो लोग अपनी जड़ों से कट गए थे, उन्हें अब अपनी पहचान और विरासत याद आ रही है।”
जनता का समर्थन बना भाजपा की ताकत
इन उपचुनावों में भाजपा ने जहां अपनी ताकत दिखाई, वहीं समाजवादी पार्टी और विपक्षी गठबंधन के लिए ये नतीजे एक बड़ा झटका साबित हुए। कुंदरकी जैसी सीटों पर भाजपा की बड़ी जीत यह संकेत देती है कि पार्टी का जनाधार ग्रामीण क्षेत्रों में भी मजबूत हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत को जनता की मोदी सरकार और भाजपा की विकास नीतियों पर भरोसे की मुहर बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल यूपी, बल्कि देशभर में भाजपा की बढ़ती ताकत का प्रमाण है।