उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है जिससे पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए।यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है विधानसभा के आसपास क्षेत्र में पुलिस बल की मौजूदगी बढ़ा गई है जिसको लेकर एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि, शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं विधानसभा के चारों तरफ मुख्य चौराहों पर पीएसी बल की तैनाती की गई सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है।
Read More:Anant Ambani ने सीएम Yogi Adityanath से की मुलाकात, सुनहरा शॉल किया भेंट…
UP विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि,शीतकालीन सत्र के दौरान विधायी कार्य के साथ ही अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा जिसमें जनता और प्रदेश से जुड़े कई सारे मुद्दे रखे जाएंगे।सीएम योगी ने विपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा,सदन की कार्यवाही को सुगमता से चलाया जाए जिससे जनता से जुड़े और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हो सके सरकार इसके लिए सभी के सहयोग की अपील करती है।
संभल हिंसा पर चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष
आपको बता दें कि,यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज सुबह 11 बजे से चालू हो गई है जहां सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने संभल हिंसा पर चर्चा की मांग की जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना राजी नहीं हुए इसके बाद कांग्रेस और सपा विधायक सदन में नारेबाजी करने लगे।संभल हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर सपा और कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन किया।
Read More:Mahakumbh 2025: 9 साल पुराना है किन्नर अखाड़ा…अब तक क्यों नहीं मिली अलग अखाड़े की मान्यता ?
मंगलवार को पेश होगा अनुपूरक बजट
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे को लेकर कहा कि,आज विधानसभा सत्र का पहला दिन है मंगलवार को सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी और सदन में अलग-अलग विधेयकों पर भी चर्चा होगी।डिप्टी सीएम ने कहा,हम प्रदेश को विकास में नंबर 1 और कानून व्यवस्था में नंबर 1 पर रखकर काम कर रहे हैं विपक्ष लगातार सदन का समय बर्बाद करने में लगा है जनता इसके लिए उन्हें माफ नहीं करेगी।
Read More:Noida विकास प्राधिकरण में पूर्व अधिकारी Ravindra Yadav पर विजिलेंस का शिकंजा, छापेमारी में मिली बेशकीमती दौलत
प्रदेश के विकास में लगी सरकार-ओपी राजभर
एनडीए के सहयोगी सुभासपा के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने शीतकालीन सत्र को लेकर कहा,यूपी सरकार विकास के लिए काम कर रही है हमारा भी प्रयास है प्रदेश का विकास हो जो योजनाएं सरकार द्वारा लाई गईं उनको आम आदमी तक पहुंचाया जाए जनता के हितों के लिए सरकार दिन-रात लगी हुई है विकास के जो भी काम हैं सरकार उनको बखूबी कर रही है और आगे भी करती रहेगी।