Bareilly: बरेली में ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जुमे की नमाज के बाद अपनी गिरफ्तारी दी, तो उनके समर्थन में भारी भीड़ जुट गई.शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के कारण बरेली के इस्लामिया मैदान के पास स्थित, आला हजरत मस्जिद में भीड़ दिखाई दी. तौकीर रजा करीब दोपहर डेढ़ बजे अपने घर से निकले. इस दौरान उनके समर्थन में लोगों की भारी भीड़ भी उनके साथ मस्जिद के आस-पास दिखाई दी और उनके घर के बाहर पुलिस जवानों की भारी तैनाती दिखाई दी।
read more: श्रद्धालु करेंगे Cruise की सवारी,Mathura में यमुना नदी में चलेगा क्रूज,जल्द शुरू होगा जल मार्ग
नमाज के बाद मौलाना ने दी गिरफ्तारी
मौलाना तौकीर रजा ने मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद विरोध के तौर पर अपनी गिरफ्तारी दी. हालांकि उन्हें तुरंत रिहा कर दिया गया. इसके बाद उनके समर्थक सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे और सड़कों पर उतर आए. समर्थकों ने सड़क पर हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन मौलाना की अपील के बाद कुछ समर्थक वापस लौट गए. हालातों को देखते हुए पुलिस जवानों की भारी तादाद में तैनाती की गई है।
तौकीर रजा ने बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया
मौलाना तौकीर रजा ने बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि,मुल्क में नफरत का माहौल बनाया हुआ है. ये हमको बर्दाश्त नहीं है.उन्होंने कहा कि,अगर किसी ने कोई अपराध किया है, तो उसको गिरफ्तार किया जाए किसी मकान,मस्जिद और मदरसे ने क्या किया उसको क्यों गिराया जा रहा है. इसका हम विरोध करेंगे अब हम बुलडोजर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
read more: प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोबारा रामलला की नगरी पहुंचे Amitabh Bachchan…
बरेली के श्यामगंज में हुई पत्थरबाजी
इस बीच मौलाना ने हजारों की तादाद में समर्थकों की मौजूदगी में भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि, हल्द्वानी में बवाल किसने करवाया,हमारे घर पर बुलडोजर चलाओगे तो हम क्या करेंगे,हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे,कसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं करेंगे।बरेली में स्थिति इस समय तनावपूर्ण है. जगह-जगह भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
हालात, काबू में रहें इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से जिले में अलर्ट है. तौकीर रजा के समर्थक नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं. समर्थकों की ओर से कहीं-कहीं पत्थरबाजी की भी खबर सामने आई है. इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. बरेली के श्यामगंज में पत्थरबाजी हुई है. जहां नारेबाजी का विरोध करने पर पथराव किया गया है।
read more: फर्जी दस्तावेज के साथ बांग्लादेशी नागरिक को ATS ने किया गिरफ्तार