Unnao News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के शासनकाल में अपराधियों पर यूपी पुलिस की ओर से लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए है इसी कड़ी में उन्नाव जनपद में अपराधी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जहां एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में जिले में अलग-अलग थानों में गैंगस्टर एक्ट के तहत 11 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।पुलिस द्वारा दर्ज इन मुकदमों में अपराधी के खिलाफ लूट,गोकशी और अन्य जघन्य अपराधों में शामिल कुल 38 आरोपियों को नामजद किया गया है इनमें से 32 आरोपी पहले से जेल में बंद हैं जबकि 6 आरोपी अभी जेल से बाहर है पुलिस ने अब इन आरोपियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है।
अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में उन्नाव पुलिस

बदमाशों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में एसपी दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया कि,जिले के विभिन्न थानों में अपराधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।जिनमें सदर कोतवाली में 2,पुरवा में 1,बीघापुर में 1,थाना अचलगंज में 1,फतेहपुर चौरासी,बांगरमऊ,आसीवन,बेहटा मुजावर और अजगैन थाना इलाके में 1 मुकदमा दर्ज किया गया है।इन सभी मुकदमों में गैंग बनाकर अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को नामजद किया गया है।
Raed more : Maha Kumbh 2025 को लेकर अलर्ट मोड पर UP पुलिस, महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर की गई पेट्रोलिंग
एसपी दीपक भूकर ने अपराधियों के खिलाफ चलाया सघन अभियान
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि,इन आरोपियों के ऊपर लूट,गोकशी और अन्य गंभीर अपराध में शामिल होने का आरोप है सभी अपराधियों के खिलाफ डीएम गौरांग राठी की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद बदमाशों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस की ओर से उठाया गया यह कदम अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।एसपी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि,11 गैंगस्टरों के इन मुकदमों में शामिल 38 आरोपियों में से 32 आरोपी जेल में बंद हैं जबकि 6 आरोपी अभी जेल से बाहर हैं जिनके ऊपर नजर रखी जा रही है।
Raed more : Maha Kumbh 2025: नन्ही राखी ने महाकुंभ में किया दान, महंत को सौंपा संन्यास
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने का है उद्देश्य
एसपी दीपक भूकर ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अपराधियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने की बात कही उन्होंने बताया कि,अपराध में शामिल लोगों की पुलिस द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है साथ ही आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों में भी तेजी से कार्रवाई हो रही है। पुलिस का यह कदम अपराधियों में खौफ पैदा करने और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।यह कदम जिले में अपराधों पर लगाम लगाने और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए उठाया गया है।पुलिस का कहना है कि,अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।