लखनऊ : आम आदमी पार्टी अपनी विचार धारा के मुताबिक केवल सियासत ही नही करती बल्कि समाज के हर वर्ग को आगे लाने का भी प्रयास करती है। बीजेपी के सबका साथ सबका विकास का नारा केवल दिखावा साबित हो रहा है जबकि आप आगे आने वाले दिनों में उत्तरप्रदेश की हर विधानसभा के खिलाड़ियों को बूथवार पार्टी से जोड़ेगी ताकि इनकी प्रतिभा को सामने लाया जा सकें यही नहीं जों खिलाडी आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं है उनकी भी मदद की जाएगी।
बैठक सफलतापूर्वक हुई संपन्न
आप खेल प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव का मानना है उत्तरप्रदेश की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का सही अवसर नहीं मिल पा रहा है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर खेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा मीनाक्षी श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की उपस्थिति में खेल प्रकोष्ठ की संगठन निर्माण बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमे खिलाड़ियों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्त्ताओ को लगाया जायेगा।
Read more: उपमुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा खोखला
इस दौरान श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की नियुक्ति की साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी है ।
इस दौरान पूर्व प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, बृजकुमारी सिंह, नीलम यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बी एन खरे, लखनऊ जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अंकित परिहार सहित तमाम वरिष्ठ साथी मौजूद रहे।