हरदोई संवाददाता- हर्षराज
Hardoi: हरदोई में बिलग्राम थाना क्षेत्र के कन्नौज मार्ग पर कार सवार लोगों की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। घटना के वक्त कार में 8 लोग सवार थे। जिन्हे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, तीन लोगों को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान एक अधेड़ की भी मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने कहा तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कन्नौज मार्ग पर हुआ हादसा
बिलग्राम में देर रात कन्नौज मार्ग पर ग्राम म्योरा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार सवार बैठे 45 वर्षीय अमरीश पुत्र चंद्रभान, 54 वर्षीय राजेंद्र पुत्र दुलारे प्रसाद, ममता सिंह पुत्री राजेंद्र सिंह, बबली सिंह पत्नी अमरीश, शिवा पुत्री प्रवीण निवासी ग्राम छिबरामऊ थाना बिलग्राम जनपद और वीरू निवासी लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर से 2 लोगो की मौत हो गई। और 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बता दें कि परिवार के लोग एक मुंडन संस्कार से घर वापस लौट रहे थे।
Read more: जनता के नाम जेल में लिखे संजय सिंह के संदेश को घर-घर पहुंचाएगी आप
घायलो को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया
सभी घायलों उपचार के लिए एंबुलेंस से CHC बिलग्राम मे लाया गया। जहां से राजेंद्र, ममता और वीरू को गम्भीर चोटे आने के कारण हरदोई के मेडिकल कालेज लिए रेफर कर दिया गया । अमरीश की इलाज दौरान CHC बिलग्राम मे मौत हो गई। वही मेडिकल कालेज में राजेंद्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।बताया गया सभी लोग मुंडन संस्कार से शामिल होकर वापस आ रहे थे कि रास्ते में ये हादसा हो गया।