लखनऊ संवाददाता : विवेक शाही
लखनऊ : यूपी के जिला लखनऊ के एक निजी स्कूल के नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत नशामुक्त समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन निहारिका सिंह द्वारा किया गया जिसमे केंद्रीय राज्यमंत्री व आंदोलन के अध्यक्ष कौशल किशोर जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पन्हुचे और उपस्थित लोगों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित किया और सभी को अपनी जिंदगी में कभी भी नशा न करने का संकल्प कराया।
READ MORE : मणिपुर के पुलिस शस्त्रागार में लूट….
कौशल किशोर ने बच्चों को नशे से दूर रहने का मंत्र भी दिया उन्होंने कहा सभी लोग अपनी दोस्ती नशामुक्त दोस्ती रखें क्योंकि ज्यादातर नशे कि शुरुआत एक दोस्त ही दूसरे दोस्त को कराता है जो बाद में लत बन जाती है इसलिए नशामुक्त दोस्ती रखें और स्वयं नशामुक्त रहें। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि सभी लोग अपने घर के बाहर पोस्टर लगाएं “हमारा परिवार नशामुक्त परिवार” ।
केंद्रीय राज्यमंत्री बच्चों को दिया ये संदेश
इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से नशे के खिलाफ जागरूकता संदेश दिया गया जिसे देखकर सभी लोग भावुक हो गए। इस कार्यक्रम में मानिसिक रूप से अस्वस्थ कुछ बच्चे भी शामिल हुए जिनका केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने उत्साहवर्धन किया और उनके पूरी तरह से मानसिक और शारीरिक स्वस्थ होने व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
READ MORE : संजय निषाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पदाधिकारियों संग की बैठक..
नशामुक्ति भारत का है संकल्प
कार्यक्रम संयोजिका निहारिका सिंह जी ने कहा वह नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का से जुड़ी हैं और लगातार इस मुहिम के लिए कार्य कर रही हैं ताकि अपने देश को नशामुक्त भारत बनाया जा सके उन्होंने बताया कि नशे की वजह से उनके भाई की मृत्यु हो गई थी और उनके परिवार को उसका काफी सदमा लगा है , निहारिका ने आगे बोला कि वह युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए लगातार जागरूक कर रही हैं और आगे भी जागरूक करती रहेंगी।
इस अवसर पर अमरनाथ मिश्रा , पवन मनोचा , डॉक्टर नवल पंत, अंजू सिंह, श्रीमती उषा जी, सर्वेश गोयल , नमिता जी, परिणीत, पूनम, रमाशंकर त्रिपाठी ,कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती निहारिका व अन्य साथी उपस्थित रहे।