Madhavi Raje Scindia funeral:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वहीं केंद्रीय मंत्री की मां पिछले काफी दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। राजमाता सिंधिया ने 70 साल की थी और पिछले 3 महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.पिछले कुछ दिनों से वो वेंटिलेटर पर थी,उनका अंतिम संस्कार आज गुरुवार को ग्वालियर सुबह 11 बजे किया गया । उनके अंतिम संस्कार में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल रहें , साथ ही श्रद्धांजलि के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था।
Read more : सरकार में आए तो 20 लाख नौकरी आरक्षण के साथ देंगे-कौशांबी में बोले अखिलेश यादव
बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां को मुखाग्नि दी
बता दें, बुधवार सुबह राजमाता माधवी राजे सिंधिया ने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी। दिल्ली स्थित सिंधिया के घर में बीती शाम राजमाता का पार्थिव शरीर रखा गया था, जहां अंतिम दर्शन के लिए कई हस्तियां पहुंची थी। वहीं, गुरुवार को उनकी पार्थिव देह एमपी के ग्वालियर लाई गई, जहां रानी महल में दो घंटे के लिए पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। बता दें कि उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां को मुखाग्नि दी।
Read more : ‘सरकार बनेगी तो रामलला को टेंट में भेज देंगे…भूल जाइए’….INDI गठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी
राजमाता के अंतिम संस्कार में हुए शामिल CM मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने राजमाता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, हमारे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी का दुखद निधन हुआ है। मैं अपनी और मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूं कि महाकाल बाबा उनको मोक्ष प्रदान करें।
Read more : हम उनके साथ खड़े हैं…स्वाति मालीवाल के बदसलूकी मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी
इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत दुखी होने वाला दिन है, व्यथित होने वाला दिन है। राजमाता जी हमारे बीच में नहीं रहीं, वह बहुत ही व्यवहार कुशल रही हैं। उन्होंने कैलाश वासी माधवराव सिंधिया के जिस-जिस से संबंध रहे हैं, उन्होंने उन सब से संबंध निभाये हैं। सिंधिया परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के नाते उनका जाना सिंधिया परिवार और ग्वालियर चंबल अंचल के लिए अपूरणीय क्षति है।
Read more : सपा और कांग्रेस का जब भी गठबंधन हुआ महामारी का कारण बना – CM योगी
राजमाता का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे- मंत्री शाह
राजमाता माधवी राजे के निधन पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राजमाता हमको बच्चों की तरह स्नेह देती थीं। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट बोले कि राजमाता का जाना हम सबके लिए बड़ी क्षति है। मंत्री विजय शाह ने कहा कि राजमाता का एहसान हम कभी नहीं चुका पाएंगे। पूर्व मंत्री इमरती देवी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि राजमाता का जाना हमारे लिए पारिवारिक क्षति है।