बिहार (नालंदा): संवाददाता – बीरेंन्द कुमार
नालंदा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारत में 508 स्टेशनों का विकास होगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 स्टेशनों का विकास, उन्नयन ,आधुनिकीकरण , सौंदर्यीकरण कार्यक्रम की बुनियाद भारत के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के द्वारा 6 अगस्त को ऑनलाइन रखा जाएगा। राजगीर के स्टेशन प्रबंधक चंद्र भूषण सिन्हा ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के विकास एवं उन्नयन हेतु दानापुर मंडल अंतर्गत 13 स्टेशनों का चयन किया गया है।
इस योजना में राजगीर और बिहार शरीफ स्टेशन भी शामिल
जिसमें नालंदा जिला का राजगीर और बिहार शरीफ स्टेशन भी शामिल है। इस अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रत्येक स्टेशनों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधा की कमी को दूर करना एवं दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्रत्येक स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े ऊपरी पैदल पुल का निर्माण समिति सुविधाएं शामिल है।
RAED MORE: केजीएमयू के पुराने ओपीडी की तीसरी मंजिल से चार साल की बच्ची गिरी…
पीएम कार्यक्रम का शिलान्यास करेंगे ऑनलाइन
वहीं बीजेपी नेता अविनाश मुखिया ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 6 अगस्त को 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास का कार्यक्रम का शिलान्यास ऑनलाइन करेंगे। राजगीर पर्यटक स्थल होने के कारण पुनर्विकास का काम होने से एक नया आयाम जुड़ेगा। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पर्यटक स्थल को ध्यान में रखते हुए राजगीर और बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार का काम वाकई जिलावासियों के लिए गौरव का क्षण है।