औरैया संवाददाता – जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया से कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ऑयल पर एक ईको कार अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते उसने कई वाहनों को टक्कर मारी और इंडियन ऑयल के समीप एक बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गई। गनीमत यह रही कि उस दौरान आसपास ज्यादा भीड़ नहीं थी। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं घटना की सूचना पाकर सदर कोतवाल पंकज मिश्रा भी पहुंच गए थे।
आपको बता दें यह हादसा इस कारण हुआ कि एक ट्रक एवं ऑयल लदे टैंकर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना हो गई थी। जिसके बाद टैंकर वहां से भागने में सफल रहा। इस दौरान टैंकर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे उसमें लदा तेल सड़क पर फैल गया। जिसके कारण एक कार अनियंत्रित हो गई और कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद पलट गई।
Read More: मां ने छोटी बेटी और बहु के साथ मिलकर की बड़ी बेटी की हत्या
पटेल जयंती पर ” रन फॉर यूनिटी ” का हुआ आयोजन
Auraiya: औरैया से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कार्यालय सहित सभी विभागों द्वारा रन फॉर यूनिटी के तहत हिस्सा लिया गया। यह कार्यक्रम शहर के पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर शहर के चौराहों एवं तिराहों से गुजरा। जिसमें कई विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह अभियान प्रतिवर्ष चलाया जाता है। इसका प्रमुख उद्देश्य लोगों को एकजुट करना है उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने लोगों को जोड़ने के लिए इसी तरह से प्रयास किए थे।