Indore: इंदौर शहर से एक दर्दनाक मामला सामने आने से लोगों की रूह कांप उठी हैं। बताते चले कि बेकाबू वैन को चलाने वाले चालक की लापरवाही से मासूम बच्चे को कुचल देने का मामला सामने आया है जिसके चलते बच्चे की दर्दनाक मौत हो जाती हैं। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके चलते हादसे का विडियो देखने के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं घटना के पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है, फिलहाल स्कूल वैन के वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानें घटना की पूरी जानकारी
घटना के मामले को लेकर बतादें कि इंदौर में घटना को लेकर विडियो वायरल होने पर मामला सामने आया हैं, जहां एक स्कूल वैन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक बच्चे की जान ले ली। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में दिल दहला देने वाला ये विडियो में दिख रहा है। यह पूरा मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के जनता क्वार्टर का है। इंदौर के जनता क्वार्टर में रहने वाला 9 वर्षीय आशीष अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक पीछे से आई एक स्कूल की वन बच्चें को बेरहमी से कुचलते हुए निकल गई। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही बच्चे को अस्तपातल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं दर्दनाक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। वहीं जैसे ही घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिली लोग बच्चों को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और बच्चे ने दम तोड़ दिया था। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि बच्चा अपने घर के बाहर कॉलोनी में खेल रहा है, इसी दौरान पीछे से कुछ देर में एक स्कूल बन आती है और लापरवाही पूर्वक बच्चे को रौंदते हुए निकल जाती है।
आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं घटना के मामले को लेकर पुलिस ने जांच करते हुए चालक 72 वर्षीय प्रताप सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसकी स्कूल बहन को भी जब्त किया है और आगे की जांच कर रही है। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई परिवार जनों का कहना है कि वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाई जिसकी वजह से उनके बच्चे का एक्सीडेंट हुआ और उसकी मौत हुई।
इस मामले में परिजनों ने पुलिस से आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद पुलिस ने भी परिजनों को भरोसा देते हुए पूरी जांच पड़ताल करते हुए जल्द से जल्द कोर्ट में मामला पेश करने और आरोपी सजा हो सके इसकी सत्वाना दी हैं। बतादें कि पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस की जांच में पता लगा कि स्कूल वैन विकास विद्या निकेतन की है और 72 वर्षीय ड्राइवर प्रताप की लापरवाही के कारण 9 साल का मासूम भेंट चढ़ गया।