FATIMA
उत्तर प्रदेश: यूपी में भीषण गर्मी के चलते बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है। अघोषित कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। शहर से लेकर गांव में रोजाना पांच से सात घंटे तक कटौती हो रही है। फाल्ट के कारण यह कटौती और बढ़ जाती है जिससे लोग बेहद परेशान हैं।
कानपुर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। घंटों बिजली कटौती का कारण कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी यानी केस्को इंटरनल फॉल्ट और लोड का असंतुलित होना बताया जा रहा है। बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा है। वहीं इसको लेकर बीजेपी पार्षद ने क्षेत्रीय लोगों के साथ सबस्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया। सबस्टेशन के अंदर केस्को विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान पार्षद ने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही से काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती की समस्या यदि नहीं दूर तो अगली बार अंडे और टमाटर फेंककर प्रदर्शन करेंगे।
वहीं बुलंदशहर में भी भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं। बिजली की अनियमित आपूर्ति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शहर में करीब चार घंटे तो देहात में 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई न होने के चलते लोगों को दिन-रात सुकून नहीं है। बात करें सुलतानपुर की तो सुबह हो या शाम प्रतिदिन बिजली कटौती हो रही है। यह कटौती उस समय होती है जब घरेलू कामकाज निपटाने की प्रक्रिया चल रही होती है। इसके लिए कोई निर्धारित समय नहीं है।
इसके चलते लोगों का निर्धारित शेड्यूल खराब हो जाता है। इससे उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली निर्धारित तो यहां 18 से 20 घंटे की है, मगर कभी भी इतने घंटे बिजली नहीं मिलती। 24 घंटे में मुश्किल से नौ-दस घंटे ही बिजली मिलने से गांव हो या फिर शहर के लोग परेशान है।
बता दें कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री से लेकर महकमें के बड़े अफसरों को तलब कर अघोषित बिजली कटौती पर बेहद नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री योगी ने लड़खड़ाई आपूर्ति व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कर हर एक गांव से लेकर शहर तक को रोस्टर के मुताबिक पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिया है की विद्युत आपूर्ति पर तय हो फीडर वाइज जवाबदेही, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली खरीदी जाये पैसों की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही सीएम ने खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलने के निर्देश भी दिए है।