Police Constable Recruitment 2024: अगर आप भी पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखते है तो आपके सपने को मिलने जा रही एक उड़ान, क्योकि उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकल आई है। जिसके लिए 8 नवंबर यानि कल से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं। सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पुलिस भर्ती के लिए आवदेन कर सकते हैं। इसकी निर्धारित अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।
Read More: UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे का सड़क हादसे में निधन, बेटे की हालत गंभीर
क्या हैं शैक्षिक योग्यता?
UKSSSC पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में समलित होने के लिए अभ्यर्थी का उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद् रामनगर नैनीताल से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करना या इसके बराबर पास होना चाहिए।
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा?
अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 22 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी (Reserved Category) से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें। बता दे, उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर ही की जाएगी।
Read More: क्या है संविधान का आर्टिकल 30? जिसका हवाला देकर SC ने बरकरार रखा AMU के अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के लिए 1600 पद और पुलिस कांस्टेबल PAC/IRB के लिए 400 पदों पर कुल 2000 रिक्तियां निकाली गई हैं। यूके पुलिस भर्ती में समलित होने के लिए सभी अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है।
कुल हाइट
General/OBC वर्ग और अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 165 सेमी होनी चाहिए। वहीं पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों की लंबाई 160 सेमी और एसटी वर्ग की 157 सेमी हाइट निर्धारित है।
फॉर्म कैसे भरें?
सभी अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना है। इसके बाद होमपेज पर कांस्टेबल भर्ती के लिंक पर जाएं। वेबसाइट पर Login करने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें। फिर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें। अब आवेदन शुल्क सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।