UGC NET June 2024: UGC NET 2024 की परीक्षा डेट टल के आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं इस साल होने वाले यूजीसी-नेट परीक्षा अब 16 जून नहीं बल्कि 18 जून को देशभर में एग्जाम होगा।जिसकी जानकारी यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने एक्स पर दी है।दरअसल, यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ इस परीक्षा टकराव बचाने के लिए एग्जाम डेट को बदला गया है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए किया जाता है इसा के साथ उम्मीदवारों इस एग्जाम के जरिए पीएचडी में प्रवेश भी मिलेगा।
Read more : कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में रौंदा,7 विकेट से जीता मैच..
इस वजह से हुआ बदलाव
एम जगदीश कुमार के ट्वीट के मुताबिक ‘NTA और UGC ने कैंडिडेट्स से मिले फीडबैक के आधार पर तय किया है कि 16 जून को होने वाली UGC नेट की परीक्षा को 18 जून 2024 को होगी।’ NTA एक ही दिन में पूरे भारत में OMR मोड में UGC-NET परीक्षा करेगी। लीं UGC-NET की परीक्षा का टकराव UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा के साथ हो रहा था, जिस कारण NTA ने इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
Read more : बुआ ने मासूम भतीजी की गला दबाकर की हत्या, शव चारपाई के नीचे छोड़कर हुई फरार
इतना है आवेदन का शुल्क भुगतान..
आपको बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 1150 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये और रिजर्व्ड कैटगरी के लिए शुल्क 325 रुपये रखा गया है।
Read more : कानपुर सहित देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,सभी हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी..
इस तरह करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर यूजीसी नेट जून 2024 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।