NEET 2024: UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द होने के बाद विपक्ष ने भाजपा (BJP) सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस (Congress) के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी सरकार को घेरते हुए इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाजपा के शासन में पेपर माफिया हर परीक्षा में धांधली कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश के खिलाफ एक बड़ी साजिश भी हो सकती है।
Read more: Air Pollution बनी बड़ी समस्या!हर घंटे हो रही 80 बच्चों की मौत,HEI ने जारी की डराने वाली रिपोर्ट
UGC-NET परीक्षा रद्द
18 जून को हुई UGC-NET की परीक्षा को गृह मंत्रालय से पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद रद्द कर दिया गया। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कराई जाती है। केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। 5 मई को 24 लाख छात्रों द्वारा ली गई मेडिकल प्रवेश परीक्षा (medical entrance exam) के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए। परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप सामने आए, जिसमें 67 छात्रों को 720/720 का परफेक्ट स्कोर मिला। कथित तौर पर परीक्षा केंद्र पर समय की बर्बादी की भरपाई के लिए कई छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए। कई छात्र संगठनों ने नीट अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। इसमें गलत प्रश्नपत्र वितरित किए जाने, ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) शीट फाड़े जाने या शीट के वितरण में देरी जैसी समस्याएं शामिल हैं।
Read more: Delhi में भीषण गर्मी का प्रकोप,48 घंटों में 226 लोगों की मौत,देखें आंकड़े…
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि, “और अब गड़बड़ी की खबर के बाद UGC-NET की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। भाजपा के राज में पेपर माफिया एक के बाद एक, हर परीक्षा में धांधली कर रहा है। यह देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है।”
Read more: Chennai हाई-प्रोफाइल हिट-एंड-रन मामला: सांसद की बेटी गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होने से कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी, जिससे देश-प्रदेश में अशांति और अस्थिरता बनी रहेगी। NEET की परीक्षा में गड़बड़ी होने से ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे और भविष्य में डॉक्टरों की कमी बढ़ जाएगी, जो जनता के जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं। UGC-NET परीक्षा रद्द होने से पहले से ही शिक्षकों की कमी और बढ़ जाएगी। शिक्षकों की कमी से देश के मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होगी, जो कालांतर में देश के लिए बेहद घातक साबित हो सकती है।
Read more: Tamilnadu में जहरीली शराब पीने से 25 की मौत, 60 से अधिक अस्पताल में भर्ती..
कठोर जांच और सजा की मांग
अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमारे देश के शासन-प्रशासन और मानव संसाधन के विरुद्ध एक बड़ा षड्यंत्र हो सकता है, जिसके दूरगामी नकारात्मक परिणाम होंगे। इसलिए कोर्ट की निगरानी में कठोर जांच होनी चाहिए और दोषियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए, चाहे वे कितने भी बड़े क्यों न हों।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जो लोग चुनावी चंदे के नाम पर करोड़ों रुपये खा सकते हैं, वे परीक्षा प्रणाली को भी नहीं छोड़ेंगे। अखिलेश यादव का कहना है कि जो भ्रष्ट लोग कोरोना वैक्सीन में चुनावी चंदे के नाम पर करोड़ों रुपये खा सकते हैं, वे परीक्षा प्रणाली को भी नहीं छोड़ेंगे।
Read more: बच्चों में पोषण की कमी में भारत दुनिया का 8वां सबसे खराब देश बना..
प्रियंका गांधी ने किया पलटवार
NEET परीक्षा पर छिड़े विवाद के बीच यूसीसी-नेट एग्जाम में गड़बड़ी की शिकायत पर शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द कर दी है। इसके साथ ही CBI जांच का आदेश दिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा- “भाजपा सरकार का लीकतंत्र व लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है, NEET परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई NEET की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई, क्या अब जवाबदेही तय होगी ? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे।”