Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करनी शुरु कर दी है. शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के संभावित नाम की सूची जारी की है. महाराष्ट्र में आगामी चुनाव को लेकर घमासान जारी है. MVA में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है.
read more: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को झटका,SC ने नहीं दी राहत बरकरार रहेगी अयोग्यता
उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट सामने आई
इसी बीच शिवसेना की तरफ से उम्मीदवारों की एक संभावित लिस्ट सामने आई है जिसमें उद्धव ठाकरे ने 17 नामों पर मुहर लगाई है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी. आपको बता दे कि मुंबई नॉर्थ सीट से उद्धव ठाकरे विनोद घोसलकर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकते हैं. इसी सीट से बीजेपी ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के लिए पीयूष गोयल को टिकट दिया है.
सामंत ने क्या कहा?
इस बीच सामंत का भी बयान सामने आया है. सावंत ने कहा, ‘महाविकास आघाड़ी के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द फाइनल हो जायेगी. मुझपर ‘उद्धव जी’ ने जो विश्वास दिखाया है उसपर खरा उतरूंगा. जनता का मुझपर विश्वास है. मैने अपने दो कार्यकाल में काम किया है उसका रिजल्ट इस चुनाव में भी दिखेगा. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है. राज्य में पांच चरणों में चुनाव होंगे. मुंबई की छह निर्वाचन क्षेत्र मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व और मुंबई उत्तर में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी.
उद्धव ठाकरे ने इन नामों को किया फाइनल..
- विनोद घोसलकर- उत्तर मुंबई
- संजयदिना पाटील- मु़बई उत्तर पूर्व
- अरविंद सावंत- दक्षिण मुंबई
- अनिल देसाई- दक्षिण मध्य मुंबई
- चंद्रकांत खैरे- छत्रपती संभाजी नगर
- नरेंद्र खेडकर- बुलढाणा
- संजय देशमुख- यवतमाल
- ओमराजे निंबालकर- उस्मानाबाद
- बंडु जाधव- परभणी
- वाघचौरे- सिरडी
- विजय करंजकर- नाशिक
- राजन विचारे -ठाणे
- अनंत गिते- रायगढ़
- नागेश अष्टीकर- हिंगोली
- विनायक राऊत- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग
- चंद्रहास पाटील- सांगली
- संजोग वाघेरे- मावल
read more: Gonda नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज..