बिहार (नालंदा): संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार
नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें के अंतर्गत दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के पावापुरी हॉल्ट पर ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि हाजीपुर के संजय कुमार साहनी और पहाड़पुरा के प्रेम प्रियदर्शी उर्फ राजा दोनों ट्रेन पर चढ़कर राजगीर मलमास मेला देखने जा रहे थे। बताया जाता है कि ट्रेन में अत्यंत भीड़ होने के कारण दोनों युवक ट्रेन की गेट पर लटके हुए थे। भीड़ की धक्का- मुक्की के चलते दोनों का अचनाक बैलेंस बिगड़ गया। जिसके चलते दोनों युवक पावापुरी हॉल्ट पर चलती ट्रेन से गिर गए। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
मलमास मेलें के चलते ट्रेनों मे हो रही भीड़ः
संजय कुमार साहनी हाजीपुर जबकि प्रेम प्रियदर्शी उर्फ राजा बिहार शरीफ के पहाड़पूरा का रहने वाले है। इस घटना के बाद दोनों युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। आपको बता दें कि इन दिनों राजगीर मलमास को लेकर पटना से राजगीर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में खचाखच भीड़ होती है।
Read more: उत्तराखंड में मौसम विभाग जारी किया ” यलो अलर्ट ” और ” ऑरेन्ज अलर्ट ” भीषण बारिश के आसार…
बोरवेल में गिरा मासूम बच्चा , बच्चें को बचानें में पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
नालंदा। बिहार के नालंदा थाना इलाके के कुल गांव से एक घटना सामने आई है । जहां खेलने के दौरान 40 फीट गहरे बोरवेल में एक 3 साल का मासूम बच्चा गिर गया । बच्चा डोमन मांझी का पुत्र शिवम कुमार है । साथ खेल रहे दूसरे बच्चे ने जब इसकी जानकारी शिवम कुमार के माता पिता को दिया। तब जाकर परिजन को इसकी जानकारी मिली । जानकारी के बाद परिजन तुरंत बोरवेल के पास पहुंच गए। घटना की सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
खेलते दौरान बच्चा गिरा बोरवेल मेंः
नगर पंचायत नालंदा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नलिन मौर्य द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह बोरवेल यहां के किसान के द्वारा बोरिंग के लिए बनाया गया था । लेकिन यहां बोरिंग नहीं लग पाया तो वो दूसरे जगह बोरिंग लगाने में जुट गए। किसान ने इस बोरबेल को बंद नही कराया था। इसी कारण आज यह बड़ा हादसा हुआ है। बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने और निकालने के लिए जेसीबी मशीन को बुला गया है । परिवार में चीख पुकार मचा हुआ है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है । पदाधिकारी को भी घटना की जानकारी दी गई है । घटना की जानकारी मिलने के बाद परसोत्तम के कई अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके हैं।
एनडीआरएफ के सहायक समदेस्था जय प्रकाश प्रसाद ने बताया कि रेस्क्यू करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारा अथक प्रयास होगा जल्दी शिवम कुमार की सकुशल बरामदगी कर ले। उन्होंने बताया कि बच्चा अभी बिल्कुल ठीक है और उसके रोने की आवाज भी आ रही है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बच्चा बोरवेल के अंदर अभी अच्छी तरह से मूवमेंट कर रहा है। बच्चे तक फिलहाल ऑक्सीजन सप्लाई काफी तेजी से किया जा रहा है। बच्चे से बातचीत भी हो रही है। पूरी नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बच्चे की सलामती के लिए भगवान से दुआ की और प्रशासन को हो तेजी से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।