सहारनपुर संवाददाता: गौरव सक्सेना
सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर महानगर के पार्श्वनाथ सिटी मे स्थित आकाश बायजू’स (Aakash byjus) नामक संस्था के दो छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advanced 2023) में अच्छे प्राप्ताँक प्राप्त कर संस्था के साथ साथ अपने अध्यापको का नाम भी रोशन किया जिससे उनके माता-पिता एवं संस्थान से जुड़े समस्त स्टाफ मे एक ख़ुशी की लहर है.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मे टॉप स्कोरर आकाश गुप्ता (Akash Gupta) हैं जिन्होंने एआईआर 28 (AIR-28) अपनी मेहनत के बल पर हासिल किया वही दूसरे छात्र शिव नारंग (Shiv Narang) ने एआईआर 186 (AIR-186) मे अपनी पकड़ बनाई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आईआईटी गुवाहाटी द्वारा घोषित किए गए.
जेईई क्रैक करने के लिए छात्र आकाश के क्लासरूम प्रोग्राम में शामिल हुए उन्होंने जेईई में टॉप पर्सेंटाइल की एलीट लिस्ट में अपने प्रवेश का श्रेय अवधारणाओं को समझने के साथ साथ अपने प्रयासों व सीखने हेतु पाठ्यक्रम समाग्री आकाश कोचिंग से प्राप्त हुई “हम आभारी हैं कि आकाश बायजूस ने हमारी मदद की वरना हम बहुत कम समय में विभिन्न विषयों में कई अवधारणाओं को नहीं समझ पाते,” उन्होंने कहा आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर डॉ. एचआर राव ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हम छात्रों को उनके अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। देश भर से कुल 1.8 लाख से अधिक छात्र जेईई (एडवांस्ड) 2023 के लिए उपस्थित हुए। उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन की बात करती है हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”
इस उपलब्धि पर आकाश बॉयजूस एजुकेशन मे कार्यरत स्टॉफ ने दोनों छात्रों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया आकाश संस्थान मे एजुकेशन ग्रहण कर रहे समस्त छात्रों का हौसला भी बढ़ाया.