रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह
रायबरेली : अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार दो स्कूली बच्चों को मारी जोरदार टक्कर ट्रक की टक्कर से बोलो स्कूल छात्र गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के हलोर कस्बे में स्कूल से पढ़कर घर जा रहे दो स्कूली बच्चे सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
READ MORE : मौरावां में बड़ा सड़क हादसा, मौके पर चार की मौत…
महाराजगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर आवाडीह गांव के रहने वाले रामकुमार का 11 वर्षीय पुत्र रमन और थाना शिवगढ़ क्षेत्र के रीवा गांव के रहने वाले छोटेलाल की 12 वर्षीया पुत्री मोनिका हलोर कस्बे में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। छुट्टी होने के बाद वह दोनों साइकिल से अपने घर जा रहे थे, तभी कस्बे में महराजगंज हैदर गढ़ रोड पर स्थित यूको बैंक के सामने हैदर गढ़ की ओर से आ रहे एक ट्रक जिसका नंबर यूपी-42-बीटी 3137 है की चपेट में आ गए, और दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया है। कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि, अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, अगर तहरीर मिलेगी तो ट्रक बरामद कर चालक के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली के सत्यम हास्पिटल का लाईसेंस हुआ रद्द..
रायबरेली : इलाज में लापरवाही के दौरान हुई मासूम बच्चे की मौत के मामले में कमिश्नर लखनऊ डॉ रोशन जैकब के आदेश के 3 दिन बाद प्राइवेट नर्सिंग होम सत्यम हॉस्पिटल का लाइसेंस हुआ सस्पेंड अस्पताल में इलाज करने पर रोक भर्ती मरीजों को शिफ्ट कराने के दिए गए निर्देश मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर मोहल्ले में स्थित प्राइवेट सत्यम हॉस्पिटल का है जहां लालगंज क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा के 2 माह के बेटे राघव का इलाज के दौरान बायां हाथ सड़ गया था।
READ MORE : डॉ. संदीप गुलेरिया ने अलीगढ़ वासियों को किडनी संबंधित दी जानकारी…
जिसको एम्स में भर्ती कराने के बाद 8 जुलाई को हाथ काट दिया गया था लेकिन 8 जुलाई की रात को ही 2 माह के मासूम राघव की मौत हो गई थी मां मामले में अस्पताल संचालक आशुतोष सिंह के ऊपर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना में चल रही है बीते 24 जुलाई को मंडलायुक्त रोशन जैकब मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच और सत्यम हॉस्पिटल के लाइसेंस को निलंबित करने का आदेश दिया था सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उच्च स्तरीय जांच पूरी होने तक सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं प्रतिबंधित कर दी गई है