औरैया- आशीष चतुर्वेदी
Auraiya: औरैया उदय प्रताप सिंह निवासी अछल्दा की तरफ से बिधूना साइड से आ रहे थे। तभी पुराह नदी अछल्दा बिधूना मार्ग पर उदय प्रताप द्वारा दो लोग खड़े थे। उनसे एक गांव का रास्ता पूछा गया। जिस पर उन लोगो ने गाली गलौज शुरु कर दिया। जिसके बाद उदय प्रताप द्वारा गाली गलौज करने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। जिससे उदय प्रताप भी उनसे भिड़ गया।
रास्ता पूंछने पर हुआ विवाद
उदय प्रताप द्वारा कोतवाली पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत ले लिया। वहीं दूसरा युवक भागने सफल रहा है। पुलिस को उदय प्रताप ने बताया उसके साथ रास्ता पूछने पर मारपीट की तथा उसके बैंग में पड़े दो लाख ने लगभग रुपए निकाल लिए। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा बताया गया कि रास्ता पूछने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। लूट की घटना प्रतीत नहीं हो रही जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में सामने आएंगे कर्रवाई की जायेगी।
read more: Ghaziabad: मिड-डे मील का दूषित दूध पीने से बच्चों की हालत बिगड़ी, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
क्षेत्राधकारी मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
बिधूना थाना अंतर्गत उदय प्रताप सिंह पुत्र सुरेश सिंह जो की बिधूना सूरज पूर के रहने वाले हैं। उन्होंने up 112 को सूचना दी दो लोग हमारा पैसा ले लिया और मारपीट की इस सूचना पर तत्काल कोतवाली प्रभारी बिधूना चौकी इंचार्ज रूरुगंज तथा मैं क्षेत्राधिकारी स्वयं मौके पर देखा गया। उन्होंने बताया एक व्यक्ति सुशील भदौरिया जो काफी दारू पी रखा था। इससे उदय प्रताप ने रास्ता पूछा था इस पर सुशील भदोरिया द्वारा काफी गाली गलौज किया गया। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट एवं गुथम गुत्था हुई दोनों पक्षों में चोटें आई प्रथम दृष्टया लूट की पुष्टि नहीं हो रही है फिर भी अभी जो तथ्य आएंगे उसकी हम लोग जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जाएगी।