लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मडिय़ांव पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये के जेवर व चोरी की दो बाइकें बरामद की हैं। बदमाशों ने 12 दिन के भीतर पांच घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरोह के सरगना के खिलाफ 20 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक हापुड़ के ये बदमाश पता पूछने के बहाने रेकी कर बंद घरों को निशाना बनाते थे।
Read more: दम्पति के खिलाफ एक लाख 75 हजार हड़पने का मुकदमा दर्ज
पांच घटनाओं का खुलासा,
बता दे कि हनुमान चौराहे के पास स्कूटी सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान हापुड़ के हाफिजपुर निवासी अभिषेक जाटव व हापुड के बाबूगढ़ छावनी के आजाद के रूप में हुई। दोनों ने बंद घरों और दुकानों में चोरी करने की बात कबूल की। अमीनाबाद, कैसरबाग व चौक में दो सप्ताह के भीतर चोरी की हुई पांच घटनाओं का खुलासा किया है। गिरोह के सरगना आजाद के खिलाफ गाजियाबाद, गोरखपुर समेत मडियांव, अमीनाबाद व चौक में चोरी व गैंगेस्टर एक्ट के 20 मुकदमें दर्ज हैं। आजाद पेशे से टेलर व अभिषेक बाइक मैकेनिक है। इंस्पेक्टर मडिय़ांव के मुताबिक दुबग्गा निवासी आरोपितों के साथी की तलाश की जा रही है।
आरोपी आजाद बीते 22 जुलाई को गोरखपुर जेल से छूटकर आया था। जेल से बाहर आते ही अपने साथी अभिषेक के साथ लखनऊ आ गया। दुबग्गा स्थित साथी के रुककर तीनों शहर भर में रोकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने लगे। पुलिस के मुताबिक आरोपित पता पूछने के बहाने स्कूटी से घूमघूम कर रेकी करते थे। इस दौरान बंद घरों को चिन्हित कर लेते थे। दो दिन लगातार घर बंद रहने पर तीसरे दिन घटना को अंजाम देते थे।