लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem
लखनऊ। पीजीआई पुलिस ने रविवार को कूड़ा बीनने के बहाने बंद घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हालांकि धड़-पकड़ के दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला। गिरोह के सरगना पर पीजीआई कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट समेत सात मुकदमे दर्ज हैं।
Read more : घर पर बनाएं आसानी से इंस्टेंट ओट्स डोसा
आरोपियों से चोरी के तीन लाख रुपये कैश, जेवर और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है। इसी के साथ चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है।
Read more : Lucknow : पति पर तीन तलाक का मुकदमा, दहेज में कार और एसी नहीं मिली
आरोपी चलती बाइक से कूदकर भाग निकला..
एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के मुताबिक वृन्दावन योजना सेक्टर- सात स्थित सैन्यकर्मी अवनीश कुशवाहा के घर से 25 अक्टूबर को चुराए छह लाख रुपये नगद और करीब पांच लाख के जेवर में आरोपियों की तलाश हो रही थी। रविवार को चिरैयाबाग अंडर पास के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते नजर आए।
पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। इस बीच दौड़ाकर दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया। एक आरोपी चलती बाइक से कूदकर भाग निकला। आरोपियों की पहचान पीजीआई के नटखेड़ा तेलीबाग स्थित झोपड़पट्टी निवासी दिलीप कप्तान, मोनू गुप्ता के रूप में हुई।
Read more : कपड़ा कारोबारी ने बच्चों के सामने ही चाकू गोदकर की पत्नी की हत्या..
अधिकतक नगदी और जेवर ही चोरी करते थे..
सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की। आरोपियों को गिरफ्तार कर पीजीआई पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया है। इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुबह कूड़ा बीनने के बहाने बंद घरों को चिन्हित कर लेते थे। दो दिन रेकी करने के बाद तीसरे दिन रात में घर पर धावा देते थे। दो साथी घर में घुसते थे। एक साथी बाहर खड़ा रहता था। अधिकतक नगदी और जेवर ही चोरी करते थे।