लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट के पास सुबह आमने-सामने दो डंपर में भिड़ंत हो गई। टक्कर से डंपर का अगला हिस्सा अंदर की ओर घुस गया। गंभीर रूप से घायल एक डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई।
वहीं दूसरा डंपर चालक हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। वहीं दुबग्गा में ड्यूटी पर जा रहे भट्टे पर कार्यरत मुंशी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उधर, कैसरबाग बस अड्डे से गोरखपुर जा रही बस से नशे में बाइक सवार टकराकर घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, कानपुर के कंठीपुर निवासी अमित शर्मा (40) मौरंग लादकर कानपुर की तरफ जा रहा था। वह सुबह करीब पांच बजे अमौसी एयरपोर्ट के पास पहुंचा ही था तभी अचानक एयरपोर्ट की तरफ से कानपुर रोड पर आए डंपर से टकरा गया। वह डंपर के केबिन में ही फंस गया। सरोजनीनगर पुलिस ने केबिन से बाहर निकालकर उन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेन्द्र गिरि के मुताबिक डंपर को कब्जे में लेकर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से भट्टे के मुंशी की मौत
दुबग्गा में ड्यूटी पर जा रहे भट्टे पर कार्यरत मुंशी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ठाकुरगंज के रस्तोगी नगर निवासी भैया लाल द्विवेदी (60) माल स्थित एक भट्टे पर मुंशी थे। वह स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहे थे।
वह दुबग्गा स्थित जेहटा रोड पर पहुंचे ही थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी मिथलेश व तीन बेटे हैं।
Read more: प्रतापगढ़ में लूट के 20000 रुपये, रजिस्टर 2 अवैध तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद
घटना में बाइक और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त…
बस से नशे में बाइक सवार टकरा गया…
कैसरबाग बस अड्डे से गोरखपुर जा रही बस से नशे में बाइक सवार टकरा गया। सागर तिराहा के पास इस घटना में बाइक और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बाइक सवार घायल हो गया और हंगामा करने लगा।
बस के चालक ने बताया कि बाइक सवार गलत साइड से आकर बस में घुस गया, जिससे दुर्घटना हो गई। जबकि बस ब्रेकर पर धीमी गति से आ रही थी। घायल मोटर साइकिल सवार को पुलिस ने एंबुलेंस से स्थानीय हास्पिटल पहुंचाया। इस दौरान रात साढ़े 11 बजे अयोध्या हाईवे पर जाम लग गया। ट्रैफिक कर्मियों ने रास्ता खाली कराकर जाम में फंसे वाहन सवार को राहत दी।