UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में एक बड़ी हलचल मची हुई है. सिराथू से विधायक और अपना दल (के) की अध्यक्ष पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की है. यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली और इसके बाद से यूपी की सियासी हलचल और तेज हो गई है. पल्लवी पटेल ने 24 जुलाई (बुधवार) की शाम को अपने पति के साथ मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की. दोनों के बीच यह मुलाकात लगभग 20-25 मिनट चली. हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, पर मौजूदा राजनीतिक माहौल में इस मुलाकात के अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
Read More: Maharashtra में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, BMC ने स्कूल-कॉलेज किए बंद, 6 की मौत
विधानसभा चुनाव और गठबंधन
गौरतलब है कि पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने 2022 में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था और इसमें उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को हराकर जीत हासिल की थी. इसके बाद, पल्लवी पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से अपना गठबंधन तोड़ दिया था. उन्होंने अखिलेश यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद, पल्लवी पटेल ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.
सीएम योगी और डिप्टी सीएम मौर्य के बीच तनाव
इस बीच, उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच कथित तौर पर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस समय, पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) और सीएम योगी की मुलाकात ने इन अटकलों को और हवा दी है. हाल में केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है, जिसके बाद से यूपी की राजनीति में उथल-पुथल मच गई थी.
Read More: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम का Paris Olympics में शानदार प्रदर्शन,क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
सियासी हलचल के मायने
इस मुलाकात का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि यूपी बीजेपी में भीतरी खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं. पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) और सीएम योगी की मुलाकात के बाद से यूपी की सियासी गर्मी और बढ़ गई है. हालांकि, इस मुलाकात को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यूपी की राजनीति में इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
Read More: नहीं कम हो रही Elvish Yadav की मुश्किलें,काशी विश्वनाथ मंदिर में फोटो खिंचवाने के मामले में फंसे