Mainpuri Road Accident: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भीषण सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि,मैनपुरी के भोगांव में शनिवार सुबह ये भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी इसमें 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है।हादसे की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि गंभीर रुप से घायल सभी लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया है और ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
Read More: मनीष सिसोदिया ने आखिर क्यों वापस ली अंतरिम जमानत की अर्जी ?CBI ने कोर्ट में पेश की दलीलें..
भीषण सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग एक नामकरण संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ इलाके के कुबेरपुर गांव के रहने वाले लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर मैनपुरी के थाना बिछवां इलाके के एक कार्यक्रम में आए हुए थे.यहां से ये सभी वापस अपने गांव कुबेरपुर जा रहे थे.इस कारण थाना भोगांव इलाके में ट्रैक्टर का वायर खराब हो जाने से लाइट बंद हो गई तभी ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे ट्रैक्टर को खड़ा करके उसकी लाइट ठीक करने लगा।
3 महिलाओं की मौके पर हुई मौत
इस दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक सवार ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी जहां मौके पर ही 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक महिला की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई.इसके बाद हादसे में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर रुप से घायल घायल हुए लोगों को सैफई रेफर कर दिया गया है और अन्य घायलों का मैनपुरी में उपचार किया जा रहा है जबकि सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दु:ख
हादसे की सूचना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना जताई है और घायलों के उचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.सीएम योगी ने हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.वहीं शनिवार सुबह हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर मैनपुरी में एसपी विनोद कुमार ने बताया,सड़क पर खड़े ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई और एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.हादसे में 23 लोग घायल हुए जिनमें गंभीर रुप से घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read More: बैरक में कैदियों के बीच खूनी झड़प..2 का कत्ल..क्या है Punjab की संगरूर जेल की Inside Story?