ओरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया जमशेदपुर से जोधपुर जा रहा ट्रक का नया चेचिस नेशनल हाइवे के अंडर ग्राउंड ओवर ब्रिज के नीचे मिला चेचिस के सभी नए 11 टायर गायब ड्राइवर लापता ड्राइवर की सीट पर बल्ड के निशान मिले। जावेद ने सूचना दी भाई असद के द्वारा जमशेद पुर से जोधपुर के लिए चेचिस ले जाया जा रहा था।
अजीतमल कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना घटना स्थल पर पहुंची पुलिस एवं पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचें घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम भी लगाई गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच टीमें भी लगाई गई घटना के अनावरण के लिए ।औरैया अजीतमल कोतवाली के अनंतराम टोल प्लाजा के सरोधा अंडर पुल के पास मिला ट्रक।
Read more: PM Narendra Modi: भारत के प्रधानमंत्री ने किए आदि कैलाश पर्वत के दर्शन..
ट्रक ड्राइवर की सीट पर बल्ड के निशान

औरैया अजीतमल कोवतवाली पुलिस को जमशेद पुर से जावेद के द्वारा एक सूचना दी गई। उसका भाई असद जमशेदपुर से एक नया ट्रक का चेचिस लेकर जोधपुर के लिए निकला था। रात्रि में उससे बात हो रही थी। बाद में उस से बात होनी बंद हो गई जावेद ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका टोल अनंतराम टोल पर आखिरी कटा उसके वाद से जानकारी या बात नही हो पा रही है।
जिसको लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम ने तलाशना शुरू टोल प्लाजा से सीसीटीवी फुटेज खंगाले कुछ सुराग लगा पुलिस की टीम को ट्रक अनंतराम टोल प्लाजा के पास अंडर ग्राउंड ब्रिज के पास लावारिश अवस्था में मिला ट्रक के नए 11 टायर गायब थे। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक औरैया को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पांच टीमें लगाई गई वही डॉग स्क्वायड की टीम भी लगाई गई है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा ।
जावेद अहमद ने फोन करके एक सूचना दी
वही पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया 11/12 की रात्रि में जमशेदपुर के एक जावेद अहमद ने फोन करके एक सूचना दी कि उनके एक फुकरे भाई अरशद वारसी जो सैटरडे को 7 तारीख को जमशेदपुर से एक नया ट्रक जो टाटा का चेचिस ट्रक बोलते है ।जिसमें केवल केविन होता है ।जो जोधपुर के लिए लेकर चला था कल 11 तारीख को डेढ़ बजे बात हुई उसके बाद वह बात करने का प्रयास करते रहे लेकिन बात नहीं हो पाई उन्होंने अपने तफ्तीश की और उन्होंने देखा डिटेल निकाली लास्ट फास्ट टैग इनके भाई की गाड़ी का कटा है अनंतराम टोल प्लाजा इन्होंने अजीतमल थाने से टोल प्लाजा का नंबर मांगा और पूरी जांच की गई क्या कारण है क्या बात है।
अजीतमल को सूचना दी गई
इस पर को अजीतमल को सूचना दी गई। इस पर थाने की पुलिस सब लोग लग गए। जिस की टीम गठित करके सीसीटीवी फुटेज देखे गए और जो टीम से लगाई गई थी। सारोंधा गांव के पास जो अनंत राम क्षेत्र में पड़ता है। अंडर ब्रिज के पास यह ट्रक खड़ा मिल गया। जिससे मलिक की डिटेल्स निकल गई उनसे संपर्क स्थापित किया गया।
उन्होंने बताया इसमें नए टायर थे और अभी वर्तमान में अच्छे पुराने टायर लगे हुए हैं। 11 नए टायर की चोरी एवं ड्राइवर की मिसिंग ड्राइवर की मिसिंग इनकी तेहरिरी सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जमशेद पुर से औरैया तक क्या घटना क्रम रहा केसे रहा घटना घटी इसको लेकर पांच टीम लगाई गई है। सर्विलांस एसओजी एवं थाने की टीम लगाई गई है। इन सभी के द्वारा गहनता से समीक्षा की जा रही है। फील्ड यूनिट से जो एविडेंस है वह कलेक्ट कर लिए गए हैं शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।