ओरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहे पर एक ट्रक चालक के साथ मारपीट की घटना किए जाने का आरोप चालक द्वारा लगाया गया है। वही पीड़ित चालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
read more: बढ़ती जनसंख्या के लिए भारतीय रेलवे शुरू करेगी 3,000 नई ट्रेनें
जनपद एटा के खेतूपुरा निवासी सुधीर कुमार पुत्र सूरजपाल सिंह पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह ट्रक का चालक है। वह हरियाणा के कुंडली से माल लादकर जनपद जालौन के कोच जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहे पर पहुंचा की तभी ठेका कर्मियों द्वारा उसकी रसीद काटे जाने की बात कही गई। चालक द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग पर्ची 50 रुपये की दे रहे थे जबकि उससे 100 रुपये की मांग कर रहे थे।
कोतवाली पुलिस पर भी आरोप लगाए
जब उसने इसका विरोध किया तो उनके द्वारा उनकी मारपीट कर दी गई। पीड़ित ने बताया कि वहां पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जिन्होंने बीच बचाव किया। वहीं पीड़ित ने कोतवाली पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। कहा कि वह तहरीर में 3600 रुपये निकाल लेने की बात हटा दे तो उसका मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
पीड़ित ने सुनाई आपबीति
पीड़ित ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों ने उसकी जेब में पड़े 3600 रुपये भी निकाल लिए थे। वही इस संबंध में ठेका संचालक विजय तोमर ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है क्योंकि शहर के अंदर लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले वाहनों से ही वसूली की जाती है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य वाहन से वसूली नहीं होती है। कुछ लोग षड्यंत्र के तहत चालक को भड़काने का काम कर रहे हैं।