नालंदा संवाददाता : वीरेंद्र कुमार
नालंदा : छठ पूजा की तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। प्रशासन ने छठ पूजा को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो। वहीं दूसरी ओर मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा गांव में दबंगों के द्वारा 11000 विद्युत तार को काट दिया गया है। जिससे 4000 की आबादी बिजली संकट से प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही गरीबन यादव के द्वारा दबंगई करते हुए 11000 विद्युत तार को काट दिया गया है। जिससे इलाके के लोग अंधकार में डूब गए हैं।
Read more :आज का राशिफल: 14-november-2023 , aaj-ka-rashifal- 14-11-2023
बिजली बहाल करने के लिए कार्य करें
इस इलाके में नल जल की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने डीएम से जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि आने वाले छठ पूजा को लेकर उन्हें चिंता है। छठ पूजा के दौरान उन्हें पूजा करने में परेशानी होगी। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली बहाल की जाएगी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए कार्य करें।